---विज्ञापन---

प्रदेश

मुंबई एयरपोर्ट पर 600 से अधिक विदेशी जानवर जब्त; मलेशिया से तस्करी कर ला रहे थे, दो गिरफ्तार

मुंबई: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने मलेशिया से कछुआ, सांप, छिपकली और इगुआना समेत 665 विदेशी जानवरों को शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट से जब्त किया है। इस संबंध में दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है। बताया जा रहा है कि जब्त किए गए जानवरों में से कुछ की मरे पाए गए हैं। […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Oct 8, 2022 18:14

मुंबई: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने मलेशिया से कछुआ, सांप, छिपकली और इगुआना समेत 665 विदेशी जानवरों को शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट से जब्त किया है। इस संबंध में दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है। बताया जा रहा है कि जब्त किए गए जानवरों में से कुछ की मरे पाए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि 2.98 करोड़ रुपये की अनुमानित बाजार कीमत वाले जानवरों के इस खेप को डीआरआई ने जब्त किया है।

---विज्ञापन---

गिरफ्तार लोगों की पहचान धारावी निवासी इम्मानवेल राजा और मझगांव निवासी विक्टर लोबो के रूप में हुई है। DRI के अनुसार, जानकारी मिली थी कि मलेशिया से एक खेप बुधवार रात सहार स्थित एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स (एसीसी) पहुंचेगी, जिसमें एक्वैरियम मछलियों की आड़ में जीवित विदेशी जानवर होंगे। एजेंसी के अधिकारियों ने तब विले पार्ले में एक वाहन को रोका, जो एसीसी से जानवरों के खेप को लेकर धारावी की ओर जा रहा था।

अधिकारियों के मुताबिक, जांच के लिए वाहन को वापस एसीसी ले जाया गया ताकि जांच की जा सके। एसीसी पहुंचने पर कुल 30 पैकेजों को जांच के लिए वाहन से उतार दिया गया। जांच के दौरान देखा गया कि ट्रे के नीचे रखे कुछ पैकेजों में कछुए, छिपकली और सापों की प्रजातियां थी।

उक्त जानवरों की बरामदगी के बाद वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (WCCB) की एक टीम को जांच में सहायता के लिए बुलाया था। कुल 30 बक्सों में से 16 बक्सों में मछलियां और 13 बक्सों में विभिन्न प्रकार के कछुए, सांप, छिपकली और इगुआना समेत कुल 665 जानवर पाए गए।

First published on: Oct 08, 2022 06:13 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.