Morbi Bridge Collapse: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात के मोरबी जिले की उस जगह पर पहुंचे जहां बीती शाम यह हादसा हुआ था। सीएम गहलोत ने मोरबी में घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की पूरी जानकारी और घटना पर दुःख जताया। बता दें कि रविवार की शाम मोरबी जिले में मच्छू नदी पर बना केबल ब्रिज टूट गया था। इस दुर्घटना में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
बता दें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत घटनास्थल पहुंचकर हादसे की पूरी जानकारी ली और जांच की मांग भी की। सीएम गहलोत ने कहा कि, “राहत एवं बचाव का काम अभी भी जारी है। इस हादसे की जांच हाईकोर्ट के न्यायाधीश की अध्यक्षता में होनी चाहिए एवं दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए।”
मोरबी में घटनास्थल पर पहुंचकर वर्तमान स्थिति की जानकारी ली एवं राहत व बचाव कार्यों में लगे दल के सदस्यों को तमाम लोगों की जान बचाने के लिए दी गई उनकी सेवा के लिए धन्यवाद दिया। pic.twitter.com/hF2ZHN4zLm
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 31, 2022
---विज्ञापन---
उन्होंने आगे कहा कि, “मोरबी में घटनास्थल पर पहुंचकर वर्तमान स्थिति की जानकारी ली एवं राहत व बचाव कार्यों में लगे दल के सदस्यों को तमाम लोगों की जान बचाने के लिए दी गई उनकी सेवा के लिए धन्यवाद दिया।”
इससे पहले सीएम गहलोत ने मोरबी पुल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की एवं उन्हें सांत्वना दी। यहां आयोजित प्रार्थना सभा में भाग लिया एवं ईश्वर से सभी दिवंगतजनों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
यहां सीएम गहलोत ने मोरबी सिविल हॉस्पिटल में घायलों से मुलाकात कर मीडिया से बात की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘125 से अधिक लोगों की जान लेने वाला यह पूरा घोटाला सामने आना चाहिए एवं पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए।’
सिविल हॉस्पिटल, मोरबी में पुल हादसे के शिकार हुए घायलों से मुलाकात की एवं हादसे की जानकारी ली। pic.twitter.com/SEZya9fHzP
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 31, 2022
सीएम गहलोत ने पीड़ितों के लिए मुआवजे को लेकर कहा कि राज्य सरकार 4 लाख रुपये मुआवजा राशि दे रही है, पीएम राहत कोष से 2 लाख रुपये की राशि अपर्याप्त है। कम से कम 10 लाख रुपये राज्य सरकार से मिलना चाहिए। 5 लाख रुपये पीएम राहत कोष से मिले। प्राकृतिक प्रकोप भी नहीं है। इसलिए सरकार का चाहिए कि तत्काल कार्यवाही करें।
वहीं गुजरात कांग्रेस ने हादसे के कारण आज से शुरू होने वाले परिवर्तन यात्रा समेत अन्य कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।