---विज्ञापन---

Mock Drill: यूपी विधानसभा पर ‘आतंकी हमला’, NSG कमांडो ने किया नाकाम, सीएम योगी ने दी बधाई, Video

Mock Drill: उत्तर प्रदेश विधानसभा परिसर में अचानक हलचल तेज हो गई। विधान भवन के ऊपर सेना का हेलीकॉप्टर मंडराने लगा। एका-एक हेलीकॉप्टर से एनएसजी के ब्लैककैट कमांडो उतरे। पूरे परिसर को उन्होंने अपने कब्जे लिया और परिसर में मौजूद ‘आतंकियों’ को पकड़ लिया। चौंकिए नहीं, गुरुवार को यूपी विधानसभा में एनएसजी कमांडो ने एक […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 14, 2023 15:18
Share :
Mock Drill, UP Assembly, NSG Commando, CM Yogi, UP News

Mock Drill: उत्तर प्रदेश विधानसभा परिसर में अचानक हलचल तेज हो गई। विधान भवन के ऊपर सेना का हेलीकॉप्टर मंडराने लगा। एका-एक हेलीकॉप्टर से एनएसजी के ब्लैककैट कमांडो उतरे। पूरे परिसर को उन्होंने अपने कब्जे लिया और परिसर में मौजूद ‘आतंकियों’ को पकड़ लिया। चौंकिए नहीं, गुरुवार को यूपी विधानसभा में एनएसजी कमांडो ने एक मॉकड्रिल की। इसके बाद सीएम योगी ने सभी कमांडो से मुलाकात की। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

NSG ने दिखाई अपने सटीकता

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस और एनएसजी के कमांडो ने संयुक्त रूप से एक मॉकड्रिल का अभ्यास किया। किसी भी आतंकी वारदात को नाकाम करने के लिए एक सटीक और सफल रणनीति का परिचय दिया। इस दौरान सेना का हेलीकॉप्टर भी मॉकड्रिल में शामिल हुआ। इस ऑपरेशन से पहले भी बुधवार को गांडीव फाइव नाम से एक मॉकड्रिल की गई थी।

---विज्ञापन---

सीएम योगी खुद रहे मौजूद

न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी एक वीडियो में देखा जा सकता है कि आसामान में सेना के हेलीकॉप्टर से रस्सी के सहारे उतरते हुए देखा गया है। हालांकि एकाएक हुई एक प्रैक्टिस से लोगों में थोड़ी हलचल हो गई। लोग घबरा गए। इस दौरान पुलिस मुख्यालय पर सीएम योगी आदित्यनाथ, लखनऊ के जिलाधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। ऑपरेशन के बाद सीएम योगी कमांडो से मिले। उन्हें बधाई दी।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Sep 14, 2023 03:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें