Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जिले में एक रिश्वतखोर कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि प्रधानमंत्री आवाज योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) में घर दिलाने के नाम पर रिश्वत का बड़ा खेल चल रहा है। वहीं रिश्वत लेते और पांच-पांच सौ के नोट गिनते हुए कर्मचारी का वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया है। कर्मचारी को हटाने के लिए पत्र लिखा गया है।
योजना के नाम पर खुलेआम रिश्वत का खेल
आपको बता दें कि प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना चल रही है। इसके तहत गरीबों को आवास दिए जाने हैं, लेकिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों से प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर रिश्वत का खेल शुरू हो गया है। इसी का एक उदाहरण है मेरठ का रिश्वत लेते हुए यह वीडियो। दरअसल, मेरठ से रिश्वत लेते हुए एक कर्मचारी का वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो डूडा (District Urban Development Agency) के कर्मचारी का बताया जा रहा है।
UP : मेरठ में PM आवास योजना में मकान दिलाने के नाम पर डूडा कर्मचारी ने ली 20 हजार की रिश्वत
◆वीडियो वायरल होने पर DM ने किया सस्पेंड pic.twitter.com/Jk1jtbpSkD
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) July 30, 2022
पास खड़े किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाया और वायरल किया
वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति कुछ नोट गिनकर कंप्यूटर पर काम कर रहे एक कर्मचारी को देता है। नोट पांच-पांच सौ के हैं। उसके बाद कर्मचारी नोटों को अपनी जेब में रख लेता है। वहीं पास में खड़ा कोई व्यक्ति ने पूरा रिश्वत कांड अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। बाद में इस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया।
मेरठ जिलाधिकारी ने निदेशालय को लिखा पत्र
मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि वायरल हुए वीडियो में जो कर्मचारी पैसे लेते हुए दिख रहा है, वह संविदा कर्मचारी है। आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से रखा गया है। उन्होंने बताया कि इन संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति निदेशायल से होती है। कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और आउटसोर्सिंग एजेंसी को ब्लैकलिस्टेड करने के लिए निदेशालय को पत्र लिखा गया है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।