Mau News: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में आज यानि रविवार को एक थाने में अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां थाने के मालखाने में पिछले 14 दिन से रखे 21 किलो वजनी चांदी के शिवलिंग को विधि विधान के साथ देवालय में स्थापित कराया गया।
गाजे-बाजे के साथ हुआ नगर भ्रमण
इलाके से काफी संख्या में लोग यहां मौजूद रहे। गाजे-बाजे के साथ भोलेनाथ की यात्रा भी निकाली गई। बता दें कि 14 दिन पहले सरयू नदी में मछुआरों को यह चांदी का शिवलिंग मिला था, जिसे थाने में रखवाया गया था। इस शिवलिंग को रजतेश्वर महादेव का नाम दिया गया है।
सरयू नदी में मिला था चांदी का शिवलिंग
आपको बता दें कि जिले में 16 जुलाई को सरयू नदी से मछुआरों को मिले 21 किलोग्राम वजन का चांदी का शिवलिंग मिला था। लोगों ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी, जिसके बाद संबंधित थाना प्रभारी ने इसे थाने के मालखाने में रखवाया था। दो महिला सिपाही निरंतर इनकी पूजा कर रही थी। आज इस शिवलिंग को बाबा मेलाराम लक्ष्मण घाट पर मंदिर में स्थापित कराया गया। कार्यक्रम के दौरान थाने में भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
थानाध्यक्ष ने सिर पर रखकर रथ में बैठाया
थानाध्यक्ष ने सबसे पहले शिवलिंग को सिर पर रखकर अपने कक्ष में बैठाया। वहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिवलिंग का रुद्राभिषेक कराया गया। पूजन-अर्चन करने के बाद थानाध्यक्ष ने फिर से अपने सिर पर रखकर शिवलिंग को रथ तक पहुंचाया। गाजे-बाजे के साथ शिवलिंग को नगर भ्रमण कराया गया। फूलों की वर्षा हुआ। इस दौरान कुछ देव जमकर बारिश हुई। लोगों ने इसे इंद्रदेव की कृपा माना, लेकिन बारिश में लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ।