---विज्ञापन---

प्रदेश

Viral Video: बारिश के बाद गुरुग्राम की सड़कों का हुआ ऐसा हाल, चलने के बजाए तैरने लगा युवक

Viral Video: गुरुग्राम में बारिश की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। कहीं लोग कार की छत पर बैठे दिख रहे हैं तो कहीं लोग घुटने तक पानी में बाइक लेकर जाते दिख रहे हैं। गुरुग्राम की बारिश का एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Sep 24, 2022 20:02

Viral Video: गुरुग्राम में बारिश की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। कहीं लोग कार की छत पर बैठे दिख रहे हैं तो कहीं लोग घुटने तक पानी में बाइक लेकर जाते दिख रहे हैं। गुरुग्राम की बारिश का एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर पानी भरने के बाद एक व्यक्ति सड़क पर चलने की बजाए स्विमिंग कर रहा है।

वायरल वीडियो गुरुग्राम के सुभाष चौक एरिया का बताया जा रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति को भारी जलभराव वाली सड़क पर डुबकी लगाते और तैरते हुए देखा जा सकता है।

---विज्ञापन---

एक अन्य वीडियो में एक व्यक्ति को कार की छत पर बैठे देखा जा सकता है जो आंशिक रूप से पानी में डूबी हुई है। आसपास कुछ लोग हैं लेकिन किसी को नहीं पता कि ऐसे में क्या करें।

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को जारी की एडवाइजरी

लगातार तीसरे दिन रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण कई हिस्सों में जलभराव के कारण गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को डायवर्जन और भीड़भाड़ को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। यातायात पुलिस कर्मियों और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की टीमों को यातायात के प्रबंधन और पानी की निकासी के लिए कार्रवाई में लगाया गया था।

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर अपनी एडवाइजरी में कहा, “एनएच-8 पर दिल्ली/गुरुग्राम से मानेसर, रेवाड़ी और जयपुर की ओर जाने वाले यात्रियों से गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन, वाटिका चौक और एसपीआर जैसे वैकल्पिक मार्गों का पालन करने का अनुरोध किया जाता है।”

शहर के अंदर के यात्री राजीव चौक से वाटिका चौक और एसपीआर मार्ग का यूज करें। इस तरह से जलभराव से मुक्ति मिलेगी और वे नरसिंहपुर जल ओवरफ्लो/राजमार्ग और सर्विस लेन पर होने वाले जाम से भी निजात पा सकेंगे।

बता दें कि शनिवार सुबह बारिश शुरू होते ही कई वाहन विभिन्न स्थानों पर जलमग्न हो गए। सेक्टर 15 पार्ट 2, न्यू कॉलोनी, सेक्टर 7, गोल्फ कोर्स रोड, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे से खेरकी दौला, सेक्टर 10, गांव खांडसा और मानेसर सहित 50 से अधिक क्षेत्र जलभराव से प्रभावित हुए हैं।

First published on: Sep 24, 2022 08:02 PM

संबंधित खबरें