CNG PNG Price: आम आदमी को एकबार फिर महंगाई का झटका लगा है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक महीने में दूसरी बार सीएनजी (CNG Price) और पीएनजी (PNG Price) महंगी हुई है। महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Limited) ने सीएनजी (CNG) की कीमतों में 6 रुपये प्रति किलो की वृद्धि की है। वहीं पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) के दाम में 4 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है।
इसके साथ ही सीएनजी की खुदरा कीमत 86 रुपये (प्रति किलोग्राम) और घरेलू पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) की कीमत 52.50 रुपये (प्रति यूनिट) हो गई है। इससे पहले सीएनजी 80 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी 48.50 रुपये प्रति यूनिट तक मिल रही थी।
दरअसल 1 अगस्त 2022 से गेल ने प्राकृतिक गैस की कीमत 18 फीसदी बढ़ा कर 10.5 डॉलर प्रति यूनिट कर दी। इसके बाद अब स्थानीय कंपनियों ने भी आम ग्राहकों पर इसका भार डालना शुरू कर दिया है। इसी कार्रवाई के तहत मुंबई करों को सीएनजी में 6 रुपए प्रतिकिलो और पीएनजी में 4 रुपए ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले एमजीएल ने बीते 13 जुलाई को कीमतों में बढ़ोतरी की थी। उस समय सीएनजी 4 रुपये प्रति किलो महंगी हुई थी। जबकि पीएनजी के दाम भी तीन रुपये प्रति मानक घनमीटर (प्रति इकाई) बढ़ाए गए थे।
गौरतलब है कि देश में पेट्रोल-डीजल के दाम 73 दिनों से स्थिर हैं लेकिन सीएनजी के बढ़ते दाम लगातार लोगों की चिंता का सबब बन रहे हैं। सीएनजी कारों को चलाने वालों और घरों में रसोई गैस के तौर पर पीएनजी इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए ये बड़ा झटका है।