मध्य प्रदेश के भिंड जिले का डीएम संजीव श्रीवास्तव एक छात्र को थप्पड़ मारने के बाद विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर डीएम के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग उठ रही है। दरअसल, ये IAS ऑफिसर पहले भी कई विवादों में घिर चुके हैं।
कौन है IAS संजीव श्रीवास्तव?
संजीव श्रीवास्तव का जन्म 27 जून 1968 को मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में हुआ है। संजीव 2011 बैच के मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सर्विस अधिकारी हैं। इसके बाद प्रमोशन के जरिए आईएएस बने हैं। बताया जाता है कि 2 मई 2025 को संजीव श्रीवास्तव भिंड जिले के डीएम के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले भी संजीव एमपी के अलग-अलग जिलों में महत्वपूर्ण पद पर रहे हैं। संजीव श्रीवास्तव का विवादों से पुराना नाता रहा है, लेकिन इस बार वो बुरे फंसे हैं। लोगों का गुस्सा भर रहा है। सरकार उन्हें पद से हटा सकती है।
विवादों से रहा है पुराना नामा
बताया जाता है कि फरवरी में एमी हाई कोर्ट की ग्वालियर पीठ ने लोक निर्माण से जुड़े एक मामले को लेकर संजीव श्रीवास्तव की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। इस मामले को लेकर कोर्ट ने कठोर शब्दों में कहा था कि मुख्य सचिव को तय करना चाहिए कि ऐसे अधिकारी को फील्ड में रखना चाहिए है या नहीं। इससे पहले भिंड में तैनात तहसीलदार माला शर्मा ने संजीव श्रीवास्तव और एसडीएम पराग जैन पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।
गलती छात्र की हो सकती है, लेकिन
उसे थप्पड़ मारना अधिकार नहीं,---विज्ञापन---भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जो किया,
वो शिक्षा नहीं, अपमान था।मैं माँग करता हूँ— 👉 तत्काल बर्खास्तगी
मोहन यादव जी भिंड कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए.#Bhind @DrMohanYadav51 @SC__INDIA1 @NEYU4INDIA pic.twitter.com/GGslXSrZzr
— Vipendra Manav ® (@VipendraManav) July 13, 2025
तहसीलदार ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
इस मामले को लेकर तहसीलदार माला शर्मा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा है। इस पत्र में माला ने लिखा कि अगर इस उत्पीड़न से मुझे कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार संजीव श्रीवास्तव और पराग जैन होंगे।
थप्पड़बाज डीएम का वायरल
छात्र को थप्पड़ मारते हुए डीएम संजीव श्रीवास्तव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को लेकर गुस्से में हैं और डीएम पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कई यूजर्स ने संजीव श्रीवास्तव व्यवहार को अमानवीय और सत्ता का दुरुपयोग बताया है।