---विज्ञापन---

SDM आरती सिंह कौन? बच्चे का आंगनबाड़ी केंद्र में कराया एडमिशन, बताया मकसद

Who is SDM Aarti Singh: एसडीएम आरती सिंह ने बड़ी पहल करते हुए अपने बच्चे का एडमिशन आंगनबाड़ी केंद्र में कराया है। उन्होंने इस फैसले के पीछे की वजह बताई है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 19, 2024 23:57
Share :
SDM Arti Singh Madhya Pradesh
SDM Arti Singh

Who is SDM Aarti Singh: कई बार आपने देखा होगा कि कुछ नेता, अफसर या सेलिब्रिटी शिक्षा में बदलाव की बात करते हैं। हालांकि अपने बच्चों का एडमिशन किसी बड़े स्कूल में कराना निजी मामला हो सकता है, लेकिन कई बार इस बात को लेकर सवाल उठते रहते हैं कि शिक्षा में बदलाव की बात करने वाले लोग खुद अपने बच्चों का दाखिला किसी सरकारी स्कूल में क्यों नहीं कराते। अब इस व्यवस्था में बदलाव लाने की पहल मध्य प्रदेश के मैहर जिले में रामनगर अनुभाग की SDM आरती सिंह ने की है। उन्होंने अपने बच्चे का एडमिशन आंगनबाड़ी केंद्र में कराया है। जिसकी सराहना हो रही है।

इस वजह से लिया ये फैसला 

एसडीएम का बेटा जैथविक पटेल अब आंगनबाड़ी केंद्र में अन्य बच्चों के साथ पढ़ाई करेगा। एसडीएम के इस फैसले की वजह भी सामने आई है। दरअसल, आरती सिंह ने गुरुवार को रामनगर के इटमा कला आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया था। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के बाद उन्होंने अपने बेटे का नाम भी रजिस्टर में दर्ज करा दिया। हालांकि उनके इस फैसले पर लोगों ने हैरानी जताई। फिर एसडीएम ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि उन्होंने ये फैसला आंगनबाड़ियों में सुधार और सरकारी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लिया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: MP एजुकेशन बोर्ड ने जारी की डेटशीट, जानें कब शुरू और कब खत्म होंगे 5वीं और 8वीं के एग्जाम?

कौन हैं SDM आरती सिंह? 

SDM आरती सिंह पहले भी कई बार चर्चा में रही हैं। कुछ समय पहले उन्होंने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक स्कूल का दौरा किया था। इस दौरान वह कुछ समय के लिए टीचर बनीं और बच्चों को इंग्लिश विषय का ‘द ब्लैक एयरोप्लेन’ का पाठ पढ़ाया। उन्होंने बच्चों का टेस्ट भी लिया।

---विज्ञापन---

कई बार चर्चा में रह चुकी हैं आरती सिंह 

वह खंडवा जिले की पंधाना एसडीएम भी रह चुकी हैं। जहां कावड़ यात्रा विवाद सामने आने पर उन्हें छुट्टी पर भेजा गया। आरती सिंह ने सशर्त कावड़ यात्रा निकालने के आदेश जारी किए थे। जिस पर विवाद हुआ था। पंधाना एसडीएम रहते हुए आरती सिंह काफी चर्चा में रही थीं। उन्होंने मानवता की मिसाल दिखाकर घायलों को खुद अपने वाहन से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया था।

यह भी पढ़ें: MP: ‘वन, वनोपज और वन्य-प्राणी प्रदेश की पहचान’, कार्यक्रम में बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Dec 19, 2024 11:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें