Police Constable Giving CPR to Snake: इंसान को दिल का दौरा पड़ता है तो मौके पर उसको CPR दिया जाता है, लेकिन कभी जानवर को CPR देते हुए देखा है क्या? ऐसा हुआ है, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। एक सांप की जान CPR देकर बचाई गई। पुलिस वाले ने मुंह से CPR देकर सांप की जान बचाई। इस घटना का वीडियो देखकर लोग भी चौंक गए। कमेंट करके सांप की लाइफ बचाने के लिए जहां पुलिस वाले की तारीफ कर रहे हैं और उसके इस अनोखे कारनामे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। कुछ लोगों ने इस वीडियो को री-शेयर भी किया है।
<
A video from Narmadapuram has gone viral where a police constable is giving CPR to a snake that had fallen unconscious after being drenched in pesticide laced toxic water. pic.twitter.com/tblKDG06X6
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) October 26, 2023
---विज्ञापन---
>
करीब 500 सांपों का रेस्क्यू कर चुके अतुल
बात हो रही है मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में तैनात पुलिस कांस्टेबल अतुल शर्मा की, जो इन दिनों सेमरी हरचंद की तवा कॉलोनी में तैनात है। वीडियो में वे मुंह से ऑक्सीजन देकर सांप को CPR देने की कोशिश करते दिख रहे हैं। 3 से 4 बार CPR देने के बाद सांप जी उठता है और वह सांसें लेने लगता है। यह देखकर अतुल शर्मा भी खुश हो जाते हैं। 2008 से लेकर अभी तक अतुल लगभग 500 सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं। अतुल बताते हैं कि उन्होंने सांप को रेस्क्यू करना डिस्कवरी चैनल देखकर सीखा है। एक सांप को उन्होंने दम तोड़ते देखा था, उसके बाद उन्होंने सांपों को रेस्क्यू करने की मुहिम शुरू की।
यह भी पढ़ें: बेशर्म दंपति! सरेआम बेंच पर कर रहा था सेक्स, लोगों ने वीडियो बनाकर पुलिस को भेजा
पानी में पाइप लाइन में घुस गया था सांप
अतुल शर्मा ने बताया कि उन्हें पानी की पाइप लाइन में सांप होने की जानकारी मिली थी, जिसे निकालने के लिए लोगों ने पाइप लाइन में कीटनाशक पानी में मिलाकर डाल दिया। इससे सांप बेहोश हो गया। जब उन्होंने सांप को पाइप लाइन से निकाला तो वह अचेत अवस्था में था। उसे देखते ही वह समझ गए थे कि सांप बेहोश है। उन्होंने उसे हाथ में लिया और उसे मुंह से ऑक्सीजन दी। जैसे ही उसे ऑक्सीजन मिली, उसने आंखें खोल ली। वह मुंह खोलकर सांस लेने लगा। यह देखकर वहां मौजूद लोग चौंक गए। उन्होंने सांप की लाइफ बचने पर तालियां भी बजाई। इसके बाद उन्होंने सांप को जंगल में छोड़ दिया।