---विज्ञापन---

विदिशा में मानवता शर्मसार, नवजात का शव बना कुत्ते का आहार

विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। यहां नवीन कलेक्ट्रेट के समीप बने उप विद्युत केंद्र के पास एक कुत्ता नवजात शिशु को अपने मुंह में दबाकर ले जाता दिखाई दिया। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना नगर निगम और पुलिस को दी। इस बीच मौका […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Nov 29, 2022 04:56
Share :

विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। यहां नवीन कलेक्ट्रेट के समीप बने उप विद्युत केंद्र के पास एक कुत्ता नवजात शिशु को अपने मुंह में दबाकर ले जाता दिखाई दिया। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना नगर निगम और पुलिस को दी। इस बीच मौका देखकर कुत्ता नवजात शिशु को लेकर भाग निकला।

नजदीक में है शासकीय मेडिकल कॉलेज 

घटना शनिवार शाम की है, जिस जगह नवजात शिशु को कुत्ता ले जाते हुए दिखाई दे रहा है, वहीं पास में ही विदिशा का शासकीय मेडिकल कॉलेज और शासकीय चिकित्सालय भी मौजूद है। आसपास के लोगों ने जब यह मंजर देखा स्थान पर भीड़ लग गई, लेकिन कुत्ता उस नवजात शिशु को मुंह में दबाकर अपने आहार के लिए ले गया।

---विज्ञापन---

इसस पहले भी मिल चुका है नवजात का शव

वहीं राहगीरों ने बताया कि शायद कोई बच्चे की डेड बॉडी को जमीन के अंदर गाढ़ आया होगा, जिससे कुत्ता निकाल कर ले जा रहा है। बता दें कि इस क्षेत्र में 6 माह पहले नाले में एक नवजात शिशु का शव मिला था। इस घटना ने एक बार फिर मानवता को झकझोर कर रख दिया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

Edited By

Yashodhan Sharma

First published on: Nov 28, 2022 03:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें