Union Minister Nitin Gadkari in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भोपाल में ‘सड़क और पुल निर्माण के क्षेत्र में उभरती नवीनतम प्रवृत्तियों और तकनीकों’ पर दो दिवसीय सेमिनार आयोजन किया गया हैं। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को रविंद्र भवन में इस सेमिनार का शुभारंभ किया। सेमिनार को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में आने वाले समय बनने वाले रोड का इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका से भी ज्यादा अच्छा होगा…मैं आपको विश्वास दिलाता हूं।
प्रदेश की उन्नति का आधार, सड़कों का विस्तार…
---विज्ञापन---आज रवीन्द्र भवन, भोपाल में माननीय केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी की गरिमामय उपस्थिति में “सड़क और पुल निर्माण में नवीनतम प्रवृत्तियों और तकनीकों” पर आधारित दो दिवसीय सेमिनार कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन… pic.twitter.com/mWVrqkIb0f
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 19, 2024
---विज्ञापन---
अमेरिका से अच्छा होगा भारत का रोड
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आप सभी भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर का महत्व जानते हैं। किसी भी देश के विकास में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका इंफ्रास्ट्रक्चर की होती है। इंफ्रास्ट्रक्चर से ही उद्योग बढ़ेगा और उद्योग से रोजगार बढ़ेगा। वहीं रोजगार से देश का विकास होगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि देश में आने वाले समय बनने वाले रोड का इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका से भी ज्यादा अच्छा होगा।
सड़क खराब पर बोले केंद्रीय मंत्री
सड़क खराब को लेकर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि हर साल सड़क बनती है… हर साल उसी सड़क पर गड्ढे आ जाते हैं। इससे निपटने के लिए अब नई तकनीक लागू करने जा रहा हूं। इसके बाद सड़क पर गड्ढे नहीं होगें। उन्होंने आगे कहा कि भोपाल में बहुत सारे तालाब हैं। मैंने पूर्व सीएम शिवराज से कहा था कि बड़ा तालाब पर एक ब्रिज बनवाओ, फिर कहा की अंडरवाटर बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: माईनिंग कॉन्क्लेव में मध्य प्रदेश को मिला 20 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, जानिए क्या बोले CM मोहन यादव
भ्रष्टाचार पर क्या बोले नितिन गडकरी
भ्रष्टाचार को लेकर बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कई लोगों की सोच है साहब को मैनेज कर लेंगे। अगर साहब को मैनेज कर भी लिया और फिर 2 साल बाद सड़क खत्म हो गई। ऐसा नहीं चलेगा, क्वालिटी के साथ कंप्रोमाइज नहीं होगा। यहां भ्रष्टाचार के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कार्रवाई होगी। रोड इंजीनियरिंग में गड़बड़ी के कारण भी सड़क दुर्घटनाएं होती है। उन्होंने कहा कि इस गड़बड़ी के कारण वह भी सड़क दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। इसे बहुत गंभीरता से लिया जाना चाहिए। आपको तुरंत रोड इंजीनियरिंग पर चिंता करनी चाहिए। जितने लोग युद्ध में नहीं मरे कोरोना में नहीं मरे वह सड़क दुर्घटना में मर जाते हैं यह आंकड़ा बहुत बड़ा है। कभी कोई आदमी पूर्ण नहीं होता जो गलतियां हैं उन्हें स्वीकार कीजिए और आगे भी बढ़िएं। परफेक्शन की ओर बढ़ना होगा, आप पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है इसे समझिए।