Jyotiraditya Scindia Attacks on Congress: भारतीय जनता पार्टी ने जब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, तब से ही कंगना रनौत को लेकर राजनीति का माहौल काफी गर्म हो गया है। भाजपा ने कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। भाजपा की तरफ से हुए इस ऐलान के बाद ही कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना रनौत पर भद्दा कमेंट किया था। इसके बाद से कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई। अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कंगना रनौत के स्पोर्ट में उतरे हैं, उन्होंने इन दौरान कांग्रेस पर तीखे हमले किए।
#WATCH कंगना रनौत को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की विवादित पोस्ट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “जिस पार्टी में महिलाओं के प्रति कोई मान-सम्मान नहीं है उस पार्टी से और क्या अपेक्षा की जा सकती है?…भाजपा ने देश में 4 शक्तियों के उत्थान का काम किया है… pic.twitter.com/eHP5mKN6Hq
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2024
कांग्रेस पर सिंधिया का पलटवार
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि जिस पार्टी या दल में महिलाओं के प्रति ना कोई मान ना कोई सम्मान है, उस पार्टी से और क्या उम्मीद की जा सकती है। भारत माता को माता मानने वाली भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की चार शक्तियों को उभारने का काम किया है, जो महिला, युवा, गरीब और किसान है। वहीं कांग्रेस पार्टी न महिलाओं को सम्मान करती है और ना ही शक्ति का सम्मान करती है। अब ऐसी पार्टियों को खुद जानता ही सबक सिखाएगी। कांग्रेस पार्टी को 4 जून को जनता का जवाब मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election: छिंदवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी ने भरा नामांकन, कमलनाथ के बेटे से होगा मुकाबला
महाविकास अघाड़ी पर कसा तंज
इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में टूट पर भी तंज कसा और कहा कि जो भारत जोड़ों के लिए निकले थे वह अंदर से ही टूट और फूट के शिकार हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व पटेल पर भारत को उभारने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।