Threat of Bombing Mahakal Temple: मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर और कुछ रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी भरा पत्र राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के स्टेशन मास्टर को मिला। इसके बाद महाकाल मंदिर समेत कई धार्मिक स्थलों की पुलिस ने डाॅग स्क्वाड के साथ सर्चिंग शुरू कर दी है। मामले में उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मीडिया के जरिए सूचना मिली। हम सतर्कता बरत रहे हैं।
राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर नागेंद्र सिंह को मंगलवार शाम एक लिफाफा मिला। लिफाफे को खोलकर देखा तो अंदर पुराने लाइनदार कागज पर धमकी मिली है। लेटर हाथ से लिखा गया था। इसके बाद हमने पत्र जीआरपी को सौंप दिया। इसमें जेहादियों की हत्या का बदला लेने के लिए स्टेशनों और उज्जैन महाकाल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। लेटर में लिखा है…
पत्र में यह लिखा था
हे खुदा मुझे माफ कर दो, जम्मू-कश्मीर में मारे जा रहे जिहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे। हम ठीक 30 अक्टूबर को अलवर, बीकानेर, जयपुर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बूंदी, उदयपुर, बीकानेर और मध्य प्रदेश के रेलवे स्टेशन, 2 नवंबर को उज्जैन महाकाल मंदिर, जयपुर के धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन को उड़ा देंगे। जैश-ए-मोहम्मद, खुदा हाफिज।
ये भी पढ़ेंः देश के इस रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, लेटर में लिखा- जिहादियों की मौत का लेंगे बदला
राजस्थान में रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट
बता दें कि धमकी देने वाले खुद को जैश-ए-मोहम्मद का जम्मू कश्मीर एरिया कमांडर मोहम्मद सलीम अंसारी बताया है। धमकी मिलने के बाद राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, हनुमानगढ़, जयपुर समेत सभी स्टेशनों पर अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही जीआरपी और पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। पुलिसकर्मी यात्रियों के सामान और स्टेशन पर आ रही ट्रेनों की भी तलाशी ले रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः कलयुगी औलाद! मां ने पैसे नहीं दिए तो पिता का अंतिम संस्कार करने से किया इनकार