Teerth Darshan Yojana: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार अब बुजुर्गों को बड़ी सौगात देने जा रही है। प्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना पहले से लागू है। लेकिन अब इस योजना का और विस्तार कर दिया गया है। अब तक बुजुर्ग यात्री बस और ट्रेन के जरिए तीर्थ यात्रा पर जाते थे। लेकिन अब उन्हें फ्लाइट से भी तीर्थ दर्शन कराए जाएंगे।
देश का पहला राज्य
मध्य प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बनने जा रहा है, जहां बुजुर्गों को फ्लाइट से तीर्थ दर्शन कराया जाएगा। खास बात यह है कि पहली उड़ान भोपाल से प्रयागराज के लिए होगी, जिसमें 32 तीर्थ यात्री दर्शनों के लिए जाएंगे। 21 मई को इंडिगो विमान को हरी झंडी दिखाकर सीएम शिवराज खुद रवाना करेंगे। जिसमें 24 पुरूष और 8 महिलाएं प्रयागराज दर्शन के लिये रवाना होंगे।
21 मई को सुबह 9:50 बजे भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिये इंडिगो से फ्लाइट उड़ान भरेगी। इसके लिए तीर्थ-यात्रियों की सहायता के लिये भोपाल एयरपोर्ट पर एक काउंटर भी बनाया गया है। वहीं तीर्थ-यात्री प्रयागराज में दर्शन कर सोमवार शाम तक वापस इसी फ्लाइट से लौट आएंगे।
15 जून तक ऐसा रहेगा शेड्यूल
- 23 मई को आगर-मालवा जिले के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
- 25 मई को बैतूल जिले के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन
- 26 मई को देवास के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
- 3 जून को खण्डवा के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर
- 4 जून हरदा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज
- 6 जून को मंदसौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
- 8 जून को नर्मदापुरम के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन,
- 9 जून को नीमच के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
- 15 जून को बड़वानी के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर
- 65 साल से ज्यादा लोगों को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के का लाभ 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को दिया जाता है। हालांकि इस योजना के लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं, जिनमें यह भी कहा गया है कि कोई भी लाभार्थी टैक्स पेयर नहीं होना चाहिए। इसके अलावा जो भी यात्रा में जा रहा है, उसे स्वास्थ्य सर्टिफिकेट जरूर देना होगा।