Swachhta Survey-2024: केंद्र सरकार की तरफ से स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 की रिपोर्ट जारी कर दी गई है। रिपोर्ट की पहली लिस्ट में देश के सबसे साफ शहरों के बारे में बताया गया, जिसमें अहमदाबाद, भोपाल और लखनऊ ने सभी को पीछे छोड़कर सबसे आगे निकल गए। वहीं, अब स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 की रिपोर्ट की दूसरी लिस्ट जारी की गई है, जिसमें देश के सुपर स्वच्छ सिटी के बारे में बताया गया है। इस साल भी इंदौर सबसे निकलते हुए लगातार 8वीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बन गया है। सुपर स्वच्छ सिटी की लिस्ट में इंदौर जहां पहले स्थान पर है, वहीं सूरत दूसरे स्थान पर और नवी मुंबई तीसरे नंबर पर है।
इंदौर समेत इन शहरों को मिला खास खिताब
इंदौर नगर निगम, उनके सफाईकर्मियों की मेहनत और आम लोगों में स्वच्छता जागरूकता ने एक बार फिर से इंदौर को न सिर्फ देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाया, बल्कि स्वच्छ सिटी का खिताब भी जीतवाया है। इंदौर के अलावा सूरत, नवी मुंबई और विजयवाड़ा ने भी सुपर स्वच्छ सिटी का खिताब जीता है। वहीं, भोपाल को देश की सबसे स्वच्छ राजधानी का खिताब मिला है।
President #DroupadiMurmu presents the award for the Swachh Sehar category for cities with a population between 3 to 10 lakh.
---विज्ञापन---1) Mira Bhayandar, Maharashtra
2) Bilaspur, Chhattisgarh
3) Jamshedpur, Jharkhand #SS2024 #SwachhSurvekshan #SBMU #SwachhBharat@SwachhBharatGov… pic.twitter.com/V4lKuzocyv— DD India (@DDIndialive) July 17, 2025
दूसरे शहरों को सिखाएंगे सफाई का पाठ
इतना हीनहीं, इंदौर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वच्छता कासर्वोच्चय सम्मान देते हुए स्वच्छ सिटी का खिताब दिया है। इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव नेराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों से अवार्ड के रूप में ये सम्मान लिया है। अवॉर्ड लेते हुए मेयरपुष्यमित्र ने शहर के लोगों को बधाई दी और कहा कि इस बार के रिजल्ट पहले के मुकाबले काफीअच्छे आए हैं। इस बार सरकार ने इंदौर शहर को एक अलग ही लीग में रखा था। यहां भी इंदौर टॉप पर रहा। उन्होंने आगे कहा कि अब इंदौर दूसरे शहरों के लिए स्वच्छता का मॉडल बनकर उन्हें सफाई का पाठ पढ़ाएगा।
यह भी पढ़ें: 12500 सफाई कर्मचारी दिन में करते हैं 7 घंटे सफाई, यूं ही नहीं इंदौर से आगे निकला अहमदाबाद
स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 की रिपोर्ट मेंआबादी के अनुसार भी सुपर स्वच्छ लीग सिटीज लिस्ट जारी की गईहै,। जो कुछ इस तरह से है:-
3 से 10 लाख पापुलेशन केटेगरी वाली सुपर स्वच्छ लीग सिटीज
- नोएडा
- चंडीगढ़
- मैसूरु
- उज्जैन
- गांधीनगर
- गुंटूर
50 हजार से लेकर 3 लाख पापुलेशन केटेगरी वाले सुपर स्वच्छ लीग सिटीज
- नई दिल्ली (NDMC)
- तिरुपति
- अंबिकापुर
- लोनावला
20 हजार से लेकर 50 हजार पापुलेशन केटेगरी वाले सुपर स्वच्छ लीग सिटीज
- वीटा
- सासवड
- डोलली प्रवरा
- डूंगरपुर
20 हजार से कम पापुलेशन वाले केटेगरी वाले सुपर स्वच्छ लीग सिटीज
- पंचगनी
- पाटन
- पन्हाला
- बिश्रामपुर
- बुधनी