Chargesheet reveals Sonam Raghuvanshi unsuccessful attempts: सोनम रघुवंशी ने हनीमून पर पति राजा की हत्या की योजना कैसे बनाई? मेघालय पुलिस की ओर से दर्ज 790 पन्नों की चार्जशीट में इसपर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। चार्जशीट के मुताबिक, सोनम रघुवंशी ने पहले भी तीन बार राज कुशवाहा संग मिलकर पति राजा की हत्या के तीन असफल प्रयास किए थे। चार्जशीट में सोनम रघुवंशी को मुख्यारोपी, राज कुशवाहा और उसके तीन अन्य दोस्तों विशाल सिंह चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी के नाम हैं। चार्जशीट में जांच कताओं ने इस मर्डर केस को खौफनाक साजिश बताया है।
9 दिन पुराने पति Raja Raghuvanshi के मर्डर की Sonam Raghuvanshi ने रची थी महिनों से प्लानिंग! 790 पेज की चार्जशीट में हत्यारी पत्नी का काला-चिट्ठा pic.twitter.com/jXG1PMpiM2
---विज्ञापन---— Deshi Virus (@deshivirus) September 6, 2025
सोनम ने रची थी मुख्य साजिश
पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विवेक सायम ने कहा, जांच से यह स्पष्ट हो गया है कि सोनम रघुवंशी ने ही अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी। हनीमून के दौरान कैसे उसके पति राजा का कत्ल करना है। तीन हमलावरों ने उसका साथ दिया। रिपोर्ट में राजा के शव की बरामदगी से लेकर उत्तर प्रदेश में सोनम की गिरफ्तारी तक की घटनाओं की स्पष्ट समयरेखा दी गई है। आरोपपत्र में आरोपी नंबर 1 के रूप में पहचानी गई सोनम ने 11 मई को इंदौर में राजा से शादी करने के बाद भी राज कुशवाहा के साथ अपने रिश्ते को जारी रखा।
यह भी पढ़ें: सोनम रघुवंशी के खिलाफ 790 पेज की चार्जशीट में 3 बड़े खुलासे, विपिन बोला-फांसी से कम सजा मंजूर नहीं
शादी के बाद ही हत्या की प्लानिंग
पुलिस का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही सोनम ने प्रेमी राज संग मिलकर हनीमून ट्रिप के बहाने राजा को खत्म करने की साजिश रचनी शुरू कर दी थी। पहले पहलगाम फिर 20 मई को सोनम अपने पति को लेकर शिलांग और फिर सोहरा गए, जहां साजिश को अंजाम दिया। चार्जशीट से पता चलता है कि सोनम और कुशवाहा ने हत्या को अंजाम देने के तीन असफल प्रयास किए, लेकिन आखिरकार कामयाब हो गए। कथित तौर पर कुशवाहा ने हत्या को अंजाम देने के लिए तीन भाड़े के हमलावरों विशाल सिंह चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को शिलांग बुलाया था।
यह भी पढ़ें: ‘सोनम रघुवंशी’ केस जैसा एक और कांड, सोनिया ने प्रेमी संग मिलकर मिटाया ‘सिंदूर’, सुलझी मर्डर मिस्ट्री
चार्जशीट में क्या-क्या टाइमलाइन
चार्जशीट के मुताबिक, सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की शादी इंदौर में 11 मई को हुई। 20 मई को सोनम और राजा शिलांग गए। शादी के ठीक 12 दिन बाद 23 मई को राजा को अंतिम बार नोंग्रियाट होमस्टे में जीवित देखा गया। उसके बाद सोनम की मौजूदगी में उसके बुलाए हमलावरों ने सोहरा के वेई सावडोंग फॉल्स के पास राजा पर कुल्हाड़ियों से हमला कर दिया। बाद में राजा का शव एक खड्ड में फेंक दिया गया। 26 मई को दम्पति के लापता होने पर बड़े पैमाने पर खोज शुरू हुई।
यह भी पढ़ें: हनीमून पर सोनम क्यों हुई बेवफा? फिल्म को हिट बनाएंगे 5 किरदार, क्या बोले राजा के भाई
सोहरा के पास लावारिस स्कूटर मिला
31 मई को सोहरा के पास लावारिस स्कूटर का पता चला। 2 जून: राजा का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। 8 से 11 जून के बीच एसआईटी ने सोनम, राज कुशवाहा और उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश के तीन कथित हमलावरों को गिरफ्तार किया। 22 से 25 जून के बीच तीन अन्य सह-आरोपियों, प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स , फ्लैट मालिक लोकेंद्र तोमर और सुरक्षा गार्ड बलबीर अहिरवार को पहले ही सबूत नष्ट करने और छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। तीनों फिलहाल जमानत पर हैं।
यह भी पढ़ें: हनीमून से जेल तक, सोनम रघुवंशी की कैसे हुई ऐसी हालत? मेरठ की मुस्कान से कई बातें कॉमन