Sonam Raghuvanshi Bail hearing latest update: हाई प्रोफाइल राजा सोनम हनीमून मर्डर केस में सोनम की जमानत पर आज शिलांग के सोहरा कोर्ट में सुनवाई है. राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि हमने अपने वकील के माध्यम से सोनम की जमानत पर आपत्ति लगाई है. सोनम को अगर जमानत मिल जाती है तो ये मेघालय पुलिस की बड़ी हार होगी. इस केस में पहले तीन लोगों को जमानत मिल चुकी हैं हो सकता है इसका फायदा सोनम को मिल जाए. सोनम का परिवार अब हमें धोखा दे रहा है.गोविंद ने हमारे परिवार से रिश्ता तोड़ दिया. सोनम अब परिवार से जेल से बातचीत कर रही है. गोविंद का परिवार सोनम की जमानत पर मदद कर रहा है. भगवान से यही विनती है सोनम को जमानत नहीं मिले..

🚨 UPDATE | Raja Raghuvanshi Murder Case -Bail plea of prime accused Sonam Raghuvanshi to be heard today in Sohra,Meghalaya.
Police chargesheet runs 790 pages, naming Sonam.
👉 Justice for Raja – No Bail for Accused.
🔁 Demand Justice.#RajaRaghuvanshi #JusticeForRaja pic.twitter.com/suLnvglfJ9---विज्ञापन---— The Forgotten ‘Man’ 👨⚖️ (@SamSiff) September 17, 2025
प्राइवेट वकील ने लगाई है जमानत अर्जी
विपिन रघुवंशी ने बताया कि सोनम के लिए सरकारी वकील ने जमानत अर्जी नहीं बल्कि प्राइवेट वकील ने लगाई हैं. इसका मतलब साफ है उसका परिवार मदद कर रहा होगा. राजा रघुवंशी का परिवार आज सोनम की जमानत पर शिलांग से पल पल अपडेट ले रहा है. जेल में बंद सोनम और राज कुशवाह समेत पांचों आरोपियों की जमानत पर शिलांग की सोहरा कोर्ट में सुनवाई होगी. शिलांग पुलिस आरोपियों की जमानत का विरोध कर रही है. पुलिस ने केस में पेश की चार्जशीट में कुल 90 लोगों को गवाह बनाया गया है. ट्रायल अभी तक शुरू नहीं हुआ है.
चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे
पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विवेक सायम ने कहा, चार्जशीट में पुलिस ने सोनम रघुवंशी को मास्टरमाइंड तथा राज कुशवाह और उसके तीनों दोस्तों को सह आरोपी करार दिया. सबूतों को मिटाने के आरोपों को तीन अन्य सह आरोपियों के खिलाफ बाद में चार्जशीट फाइल करने की बात कही गई है.
सोनम रघुवंशी ने हनीमून पर पति राजा की हत्या की योजना कैसे बनाई? मेघालय पुलिस की ओर से दर्ज 790 पन्नों की चार्जशीट में इसपर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. चार्जशीट के मुताबिक, सोनम रघुवंशी ने पहले भी तीन बार राज कुशवाहा संग मिलकर पति राजा की हत्या के तीन असफल प्रयास किए थे. चार्जशीट में सोनम रघुवंशी को मुख्यारोपी, राज कुशवाहा और उसके तीन अन्य दोस्तों विशाल सिंह चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी के नाम हैं.