---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

‘सोनम रघुवंशी को जमानत मिली तो यह पुलिस की हार’, सुनवाई पर राजा के भाई ने किसे कहा धोखेबाज?

Sonam Raghuvanshi Bail hearing latest update: इंदौर के ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपियों की सुनवाई पर राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि सोनम को अगर जमानत मिल जाती है तो ये मेघालय पुलिस की बड़ी हार होगी. जानें सुनवाई पर ताजा अपडेट

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Sep 19, 2025 15:17
vipin raghuvanshi

Sonam Raghuvanshi Bail hearing latest update: हाई प्रोफाइल राजा सोनम हनीमून मर्डर केस में सोनम की जमानत पर आज शिलांग के सोहरा कोर्ट में सुनवाई है. राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि हमने अपने वकील के माध्यम से सोनम की जमानत पर आपत्ति लगाई है. सोनम को अगर जमानत मिल जाती है तो ये मेघालय पुलिस की बड़ी हार होगी. इस केस में पहले तीन लोगों को जमानत मिल चुकी हैं हो सकता है इसका फायदा सोनम को मिल जाए. सोनम का परिवार अब हमें धोखा दे रहा है.गोविंद ने हमारे परिवार से रिश्ता तोड़ दिया. सोनम अब परिवार से जेल से बातचीत कर रही है. गोविंद का परिवार सोनम की जमानत पर मदद कर रहा है. भगवान से यही विनती है सोनम को जमानत नहीं मिले..

प्राइवेट वकील ने लगाई है जमानत अर्जी

विपिन रघुवंशी ने बताया कि सोनम के लिए सरकारी वकील ने जमानत अर्जी नहीं बल्कि प्राइवेट वकील ने लगाई हैं. इसका मतलब साफ है उसका परिवार मदद कर रहा होगा. राजा रघुवंशी का परिवार आज सोनम की जमानत पर शिलांग से पल पल अपडेट ले रहा है. जेल में बंद सोनम और राज कुशवाह समेत पांचों आरोपियों की जमानत पर शिलांग की सोहरा कोर्ट में सुनवाई होगी. शिलांग पुलिस आरोपियों की जमानत का विरोध कर रही है. पुलिस ने केस में पेश की चार्जशीट में कुल 90 लोगों को गवाह बनाया गया है. ट्रायल अभी तक शुरू नहीं हुआ है.

चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे

पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विवेक सायम ने कहा, चार्जशीट में पुलिस ने सोनम रघुवंशी को मास्टरमाइंड तथा राज कुशवाह और उसके तीनों दोस्तों को सह आरोपी करार दिया. सबूतों को मिटाने के आरोपों को तीन अन्य सह आरोपियों के खिलाफ बाद में चार्जशीट फाइल करने की बात कही गई है.

---विज्ञापन---

सोनम रघुवंशी ने हनीमून पर पति राजा की हत्या की योजना कैसे बनाई? मेघालय पुलिस की ओर से दर्ज 790 पन्नों की चार्जशीट में इसपर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. चार्जशीट के मुताबिक, सोनम रघुवंशी ने पहले भी तीन बार राज कुशवाहा संग मिलकर पति राजा की हत्या के तीन असफल प्रयास किए थे. चार्जशीट में सोनम रघुवंशी को मुख्यारोपी, राज कुशवाहा और उसके तीन अन्य दोस्तों विशाल सिंह चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी के नाम हैं.

First published on: Sep 19, 2025 03:13 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.