Shivraj Singh Chouhan Press Conference: एमपी में सीएम के पद से इस्तीफा देने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने आज दोपहर में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में मामा और भैया के रिश्ते को टूटने नहीं दूंगा। इससे पहले शिवराज ने महिलाओं से मुलाकात की। सीएम से मिलते समय कुछ महिलाएं भावुक होकर रोने लगी तो शिवराज ने उन्हें गले लगा लिया।
प्रेस वार्ता में जब पत्रकारों से उनसे दिल्ली जाने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर है मैं मर जाऊं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जो काम मैंने शुरू किए थे उन्हें नये सीएम मोहन यादव जरूर पूरा करेंगे। मैं सदैव उनको सहयोग करता रहूंगा। आज मेरे मन में संतोष का भाव है। उन्होंने कहा कि जनता के प्रति मेरा समर्पण और प्रतिबद्धता मुझे थकने नहीं देती है।
#WATCH | Bhopal: Former Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan says, "…Apne liye kuchh maangne jaane se behtar, main marna samjhunga…Isiliye meine kaha tha main dilli nahi jaunga." pic.twitter.com/pnWaAd9Wqm
— ANI (@ANI) December 12, 2023
---विज्ञापन---
मेरे मन में संतोष का भाव
पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि 2008 में हम 2003 की तुलना में अधिक वोट लाए और सरकार बनाई। इसके बाद 2013 में फिर भाजपा की सरकार बनी। आज मैं यहां से विदाई ले रहा हूं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की योजनाओं के दम पर ही प्रदेश में सरकार बनी है। हमारी सरकार को 48.55 प्रतिशत वोट मिले हैं। सीएम ने कहा कि हमें कांग्रेस से विरासत में पिछड़ा और बीमारू राज्य मिला था। पिछले करीब 20 सालों तक मैंने अपने पूरे सामथ्र्य और उर्जा के साथ जनता के कल्याण के लिए काम किया है।
सरकार की योजनाओं ने लिखी जीत की पटकथा
वहीं महिलाओं को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने बचपन में गांव में महिलाओं और बहनों की दुर्दशा को देखा था तब मैंने सत्ता में आने के बाद ऐसी योजनाओं को शुरू किया है। हमारी सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लाड़ली बहना, लाड़ली लक्ष्मी और सरकारी नौकरियों में आरक्षण संबल जैसी योजनाएं शुरू कर भाजपा सरकार की वापसी की पटकथा लिखी थी।
#Live: माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी की प्रेस कॉन्फ्रेंस https://t.co/WndexVwLsp
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 12, 2023
पीएम मोदी का जताया आभार
शिवराज ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं पीएम मोदी और अन्य आला नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं। जिन्होंने समय पर मेरा मार्गदर्शन किया। वहीं एक कार्यकर्ता के नाते मैंने सदैव एक मिशन के तौर पर पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम किया है।