Ladli Bahna Yojana: शिवराज सरकार की महत्वकांक्षी लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त जारी हो चुकी है। पहली किस्त मिलने के बाद अब महिलाओं को दूसरी किस्त का इंतजार है। खास बात यह है कि योजना में शिवराज सरकार ने कुछ बदलाव भी किए हैं। जिसका फायदा महिलाओं को मिलेगा।
21 साल की महिलाओं को मिलेगा लाभ
लाड़ली बहना योजना में बदलाव किया गया है। पहले इस योजना का लाभ 23 साल की महिलाओं को मिल रहा था। लेकिन अब इस योजना का लाभ प्रदेश की 21 साल की शादीशुदा महिलाओं को भी मिलेगा। इसके लिए फिर से पोर्टल को खोला जाएगा, ताकि महिलाएं फिर से अपना रजिस्ट्रेशन करा सके।
इसके अलावा ट्रैक्टर रखने वाले परिवारों की महिलाएं भी अब लाड़ली बहना योजना की पात्रता में आएंगी। यानि जिन घरों में ट्रैक्टर होगा उन घरों की महिलाएं भी योजना का लाभ ले सकेंगी। वहीं आयु सीमा से घटने से 12 लाख पात्र बहनों की संख्या बढ़ेगी। बताया जा रहा है कि महिला बाल विकास विभाग संशोधन प्रस्ताव को अंतिम रूप दे रहा है। वर्तमान में 1 करोड़ 25 लाख महिलाएं योजना की पात्र हितग्राही हैं।
जुलाई में आएगी दूसरी किस्त
लाड़ली महिला योजना की पहली किस्त 10 जून को जारी हुई थी। जबकि अब दूसरी किस्त जुलाई में जारी की जाएगी। बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद 10 जुलाई के महीने में योजना की दूसरी किस्त जारी करेंगे।