Shivpuri News: विपिन श्रीवास्तव। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में नरवर थाना क्षेत्र के बरखाड़ी गांव में दो युवकों को गांव बुलाकर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर समुदाय विशेष के लोगों ने अमानवीय व्यवहार किया इस दौरान उनके चेहरे पर कालिख पोती और जूतों की माला पहनाकर तीन किलोमीटर तक जुलूस भी निकाला।
यह है पूरा मामला
दरअसल, अनुज जाटव और संतोष केवट को बरखाड़ी गांव में कुछ लोगों ने पकड़ लिया। लड़कियों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर ना सिर्फ चेहरे पर कालिख पोती बल्कि चप्पलों की माला पहनाकर गांव में तीन किलोमीटर जुलूस निकाला। अमानवीय व्यवहार यहीं तक नहीं रुका, दोनों युवको के साथ मारपीट करते हुए उन्हें जूतों की माला भी पहनाई। फिर दोनों युवकों को पुलिस बुलाकर सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
हालांकि घटना के बाद पुलिस ने युवकों के संग अमानवीय व्यवहार करने वाले सात लोगों पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। साथ ही छह लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने अजमत खान, वकील खान, आरिफ खान, शाहिद खान, इस्लाम खान, रहीशा बानों, साइना बानों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस ने इस मामले में दो महिलाएं व चार पुरुष गिरफ्तार जबकि वकील खान फरार है। मगरौनी चौकी प्रभारी दीपक शर्मा ने बताया कि दोनों पीड़ित युवकों की तरफ से अपराध पंजीबद्ध कराने के बाद छह लोगों की गिरफ्तारी हो गई है, इनमें दो महिलाएं शामिल हैं। मामले में वकील खान फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
वीडी शर्मा ने साधा निशाना
वही मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ‘शिवपुरी जिले के नरवर तहसील की एक बेहद अमानवीय कृत्य की घटना सामने आई है कि हमारे जाटव और केवट समाज के लोग युवकों को मुस्लिमों की भीड़ ने झूठे आरोप में न सिर्फ बेरहमी से उनको पीटा बल्कि मुंह पर कालिख पोती। जूतों की माला पहनाई और मुंह में मल ठूंसने का एक कृत्य शिवपुरी के नरवर में मुस्लिम युवकों ने उन युवकों के साथ जो घटना की है, ये बेहद दुर्भाग्यजनक है।’
कांग्रेस के मुंह पर ताले लग जाते हैं
‘मुस्लिमों की भीड़ ने दलित युवकों को झूठा आरोप लगा कर जिस प्रकार से घटना की है। वो जांच में साफ हो गया कि इस प्रकार के कोई घटना हुई ही नहीं। उसके बावजूद झूठी घटना पर हमारे दलित भाई और युवकों के साथ घटना जिस प्रकार से मुस्लिम युवकों ने की है। वीडी शर्मा ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य का विषय है कि अगर कोई मुस्लिम इस प्रकार के अपराधी हमारे दलित भाई या बहन के साथ इस प्रकार की घटना करते हैं तो कांग्रेस के मुंह पर ताले लग जाते हैं। उनके खिलाफ मध्यप्रदेश के न कमलनाथ जी का ट्विटर चिड़िया चला न दिग्विजय सिंहजी की ट्विटर चिड़िया चली। कोई इसके बारे में नहीं बोलता।’
वहीं इस मामले में शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि ‘हम इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेंगे, इस मामले में दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है, कि क्योंकि वो मुस्लिम समुदाय का है जिसने ये अपराध किया है तो कांग्रेस के नेताओ के चेहरे पर ताले लग गए। तुष्टिकरण की राजनीति के कारण कांग्रेस इस तरह की घटनाओं की भर्त्सना नहीं करती, यदि किसी और समुदाय ने किया होता तो आप खड़े हो जाते।’