Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024:(आरिफ शेख, श्योपुर) लोकसभा चुनाव को लोकतंत्र का महापर्व कहा जाता है। चुनाव आयोग से लेकर नेताओं तक सभी जनता से मतदान करने की अपील करते हैं। बावजूद इसके ज्यादातक लोग वोट डालने नहीं जाते हैं। वोटिंग डे को कई लोग हॉलीडे समझ बैठते हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश का एक गांव समूचे देश के लिए मिसाल बन गया है।
अनीदा गांव का किस्सा
श्योपुर लोकसभा क्षेत्र में क्वार नदी के किनारे बसे अनीदा गांव का एक वीडियो सामने आया है। जहां लोग कपड़े उतार कर वोट डालने पहुंचे हैं। दशकों से इस नदी पर कोई पुल नहीं बना और पोलिंग बूथ नदी के उस पार बन गया। ऐसे में भला वोट डालने कैसे जाएं? ये सवाल गांव वालों को परेशान करने लगा। लिहाजा सभी ने अपने कपड़े उतारे और नदी पार करके पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंच गए।
Sheopur, MP#LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/ubVu1icprU
---विज्ञापन---— Jai Hind 🙏🇮🇳 (@Jaihind1547) May 7, 2024
अर्ध नग्न होकर डाला वोट
बेशक क्वार नदी अधिक गहरी नहीं है। मगर कमर से ऊपर तक पानी होने के बावजूद गांव के लोग नदी पार करके मतदान करने पहुंच गए। जाहिर है नदी पार करने में ग्रामीणों को काफी मुश्किल हुई मगर उन्होंने छुट्टी मनाने की बजाए देश के नागरिक होने का कर्तव्य निभाया और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए ग्रामीण जन जोखिम उठाते हुए अर्ध नग्न होकर वोट डालने पोलिंग बूथ पर आ गए।
मध्यप्रदेश में नदी पार करके वोट डालने पहुँचे मतदाता#LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/E2AzhjAoCS
— Jai Hind 🙏🇮🇳 (@Jaihind1547) May 7, 2024
गांव में नहीं बना पुल
गौरतलब है कि अनीदा गांव विजयपुर नगर से 7-8 किलोमीटर दूर है। लेकिन इस गांव तक पहुंचने के लिए विजयपुर क्षेत्र की बड़ी नदियों में शामिल क्वारी नदी को पार करना पड़ता है। अनीदा गांव का पोलिंग बूथ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर है, जो दो किलोमीटर दूर है।