Traffic Rules Lesson In School: एमपी की मोहन यादव सरकार विकास के साथ-साथ राज्य के अंदर शिक्षा को भी बढ़ावा दे रही है। बच्चों को आम पढ़ाई के अलावा अब यातायात के बारे में भी पढ़ाया जाएगा।
इसी के तहत प्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रम में अब यातायात के नियमों के पाठ को भी जोड़ा जाएगा। स्कूली बच्चों को छोटी कक्षाओं से ही यातायात के नियमों का पाठ पढेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग पाठयक्रम में इसको शामिल करने की दिशा में कार्य कर रहा है।
मंगलवार को यह जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दी। स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि बड़े होने पर कोई चीज सीखने से अच्छा है, बचपन से ही छोटे-छोटे पाठ के जरिए बच्चों को सीख दी जाए।
मध्यप्रदेश में स्कूली छात्रों को पढ़ाया जाएगा यातायात के नियमों का पाठ
-स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP pic.twitter.com/Vty7I5zOSh---विज्ञापन---— School Education Department, MP (@schooledump) December 10, 2024
नई शिक्षा नीति में शामिल
बाल मन के समय से ही अगर कोई बात सिखाई जाए तो बेहतर रूप से वह समझ आती है। यातायात के नियमों का पालन कैसे होता ह और कैसे नियमों का उल्लंघन होता है, इन सभी बातों को बच्चों को सिखाना एक अच्छी बात है।
नई शिक्षा नीति भी यही कहती है। बहुत सी बातें जैसे संस्कृति बाल मन में ही बच्चों को सिखाई जाए तो वह बिना किसी दबाव के इन सब चीजों को सीख जाते हैं। इसी दिशा में स्कूल शिक्षा विभाग काम कर रहा है।
ये भी पढ़ें- MP के स्कूलों में की जाएगी टेबलेट के जरिए शिक्षा व्यवस्था पर निगरानी, कर्मचारियों की ट्रेनिंग शुरू
ये भी पढ़ें- ’11 दिसंबर को मध्य प्रदेश में बनेगा गीता पाठ का विश्व रिकार्ड’, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान