---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

कर्नल सोफिया पर विवादित बयान से मचा बवाल, कांग्रेस का प्रदर्शन, मंत्री के गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग

कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है. वहीं भोपाल में कांग्रेस ने प्रतीकात्मक प्रदर्शन कर विजय शाह के इस्तीफे और गिरफ्तारी की मांग तेज कर दी है.

Author Edited By : Palak Saxena
Updated: Jan 20, 2026 16:09

कल ही कर्नल सोफिया अपमान मामले में SC ने MP के मंत्री विजय शाह को लगाई थी फटकार, कहा माफी मांगने में देर हुई, सरकार 2 हफ्ते में बताए केस कब शुरू होगा

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए विजय शाह की ऑनलाइन माफी पर कहा कि इसमें अब बहुत देर हो गई है. कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि शाह के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने पर 2 हफ्ते के भीतर फैसला लेने की बात कही है.

---विज्ञापन---

तो वहीं अब भोपाल में कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह का मुखौटा लगाकर हाथों में हथकड़ी लगाकर सांकेतिक प्रदर्शन किया है. कांग्रेस ने विजय शाह के इस्तीफे और गिरफ्तारी की मांग की है.

दरअसल, 11 मई 2025 को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा था ‘उन्होंने (आतंकियों ने) कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा.’अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते. इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है, तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी. देश का मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर ले सकते हैं.’

---विज्ञापन---

हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद विजय शाह तीन बार अपने बयान पर माफी मांग चुके हैं.

तो दूसरी तरफ विजय शाह मामले पर BJP या सरकार अभी भी खुद को बचा रही है. सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट कुछ भी बोलने से बचते नजर आए, यह कहते हुए कि सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है, इस पर टिप्पणी करना सही नहीं है.

First published on: Jan 20, 2026 04:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.