Satna Railway Atation Huge Crowd Video Viral: दिल्ली रेलवे स्टेशन की हुई भगदड़ ने पूरे देश में खलबली मचा दी है। जहां इस हादसे से सबक लेते हुए भोपाल रेलवे मंडल की तरफ से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश से सटे जिले सतना के रेल प्रशासन पर इन सब बातों का कोई खास प्रभाव पड़ता नहीं दिख रहा है। सतना रेल प्रशासन दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से सबक लेने की बजाय बेपरवाह दिख रहा है। दरअसल, सतना रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है।
पटरियों पर उतरे यात्री
वायरल वीडियो में सतना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर यात्रियों की भारी भीड़ दिख रही है, जिसमें से कई लोग रेल पटरियों पर देखे गए। एक तरफ जहां यात्री जान जोखिम में डालकर महाकुंभ जाने के लिए आतुर हैं, वहीं दूसरी तरफ सतना रेलवे प्रशासन की ओर से भी यात्रियों की सुरक्षा को काफी हल्के में लिया जा रहा है। यह वीडियो सतना रेलवे प्रशासन के दावों की हकीकत पोल खोल रही है।
महाकुंभ स्नान नहीं है आसान… दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ हादसे के बाद भी मध्य प्रदेश का सतना रेल प्रशासन सबक लेने की बजाय बेपरवाह दिख रहा है। सतना रेलवे स्टेशन में पचास हजार महाकुंभ यात्रियों के पहुंचने से प्लेटफार्म से लेकर पटरियों में भारी भीड़ देखी गई। जान जोखिम में डालकर… pic.twitter.com/G2ZtV350PA
— Lallu Ram (@lalluram_news) February 16, 2025
---विज्ञापन---
सुरक्षा व्यवस्था की उड़ी धज्जियां
ये वीडियो शनिवार और रविवार का है। रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से 50 हजार से अधिक महाकुंभ स्नानार्थियों की भीड़ रेलवे स्टेशन पहुंच गई। इससे रेल प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा व्यवस्था के दावों की धज्जियां उड़ गईं। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि भारी भीड़ के बीच एक भी रेल प्रशासन, RPF, GRP, सिविल पुलिस या रेल सुरक्षाकर्मी नहीं हैं।
स्टेशन पर हुई भगदड़
हालांकि, सतना रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में बैठने की होड़ में हल्की भगदड़ भी हुई, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ। दिल्ली स्टेशन भगदड़ हादसे में महाकुंभ यात्रियों की मौत के बाद सतना से महाकुंभ जाने वाले यात्री जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं। बावजूद इसके, रेल पुलिस अपने ही दावे कर रही है।
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की भगदड़ के बाद भोपाल के स्टेशनों पर अलर्ट, ये निर्देश जारी
50 हजार से ज्यादा महाकुंभ स्पेशल ट्रेन
जानकारी के अनुसार, सतना रेलवे प्रशासन RPF, GRP के अलावा रिजर्व बल, सिविल पुलिस, एक्स्ट्रा रेल सुरक्षाकर्मी और रेल सुरक्षा समिति के सदस्यों को यात्रियों की सुरक्षा में लगाया गया था। बता दें कि सतना रेलवे स्टेशन पर 50 हजार से ज्यादा महाकुंभ यात्री पहुंचे। सतना से चलने वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेन यात्रियों के लिए काफी साबित नहीं हो रही है।