SP leader Anurag bhadouria on INDIA alliance: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे कल बीते रविवार 3 दिसम्बर को सामने आ चुके हैं। शिवराज सिंह के नेतृत्व में भाजपा ने प्रदेश में परचम लहराया है। बीजेपी को विधानसभा की 230 सीटों में से 163 पर जीत मिली है, वहीं कांग्रेस को 66 सीटों से संतुष्ट होना पड़ा। इस बीच कांग्रेस की हार के बाद इंडिया गठबंधन के बीच फिर बयानबाजी देखने को मिली है। बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया ने सोशल साइट्स X पर पोस्ट करके सपा और कांग्रेस के बीच तल्खी को बढ़ा दिया है।
सपा नेता ने की पोस्ट
समाजवादी पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया ने सोशल साइट्स X पर लिखा, अब शायद कमलनाथ जी के समझ में बात आ गई है कि अखिलेश यादव जी का मतलब क्या है?
अब शायद कमल नाथ जी के समझ में बात आ गई होगी ।।
अखिलेश यादव जी का मतलब क्या है।।#MPElectionResults— Dr Anurag bhadouria (@anuragspparty) December 3, 2023
---विज्ञापन---
वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी प्रदेश में कांग्रेस को हार के लिए कमलनाथ की ‘अखिलेश-विखिलेश’ टिप्पणी को जिम्मेदार ठहराया। अखिलेश यादव का कहना है कि उनके बयान से बहुजन और पिछड़े दोनों वर्गों के लोगों को दुःख हुआ।
सपा ने 46 सीटों पर उतारे थे उम्मीदवार
बता दें कि यह पहली बार नहीं जब इंडिया गठबंधन में सपा और कांग्रेस के बीच तल्खी देखने को मिली। इससे पहले जब राज्य में सीट बंटवारे को लेकर पंच फंसा तो कमलनाथ के द्वारा अखिलेश यादव पर की गई अमर्यादित टिप्पणी ने सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बाद समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश में 46 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे थे। हालांकि उन्हें किसी भी सीट पर सफलता नहीं मिल सकी।