---विज्ञापन---

MP टूरिज्म बोर्ड और AKS यूनिवर्सिटी सतना के बीच एमओयू साइन, CM मोहन यादव बोले- विकास और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

Rewa Regional Industry Conclave 2024: मध्य प्रदेश की 5वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री यादव की उपस्थिति में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड और एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के एक महत्वपूर्ण एमओयू पर साइन किए गए।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 23, 2024 18:29
Share :
Rewa Regional Industry Conclave
Rewa Regional Industry Conclave

Rewa Regional Industry Conclave 2024: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के न्यूजलेटर ‘ऑफबीट मध्यप्रदेश’ का विमोचन किया। इस न्यूजलेटर का उद्देश्य राज्य के पर्यटन स्थलों की व्यापक जानकारी प्रदान करना और राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देना है।

प्रत्येक 3 माह में प्रकाशित होने वाले इस न्यूज लेटर में मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, प्राकृतिक, और धार्मिक स्थलों के बारे में जानकारी दी जाएगी। मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थल, नीतियों, आयोजन और सम-सामयिक गतिविधियों के प्रचार प्रसार के लिए प्रकाशन किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

पर्यटन क्षेत्र के देश और विदेश के हितधारक, मीडिया और जनसामान्य को मध्यप्रदेश पर्यटन की उपलब्धियों और इनोवेशन की जानकारी मिल सकेगी। इस न्यूज लेटर को मध्य प्रदेश पर्यटन की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा।

मुख्यमंत्री यादव ने फेन सेन्चूरी, मण्डला में स्थित इकाई के संचालन के लिए सम्मति पत्र (Letter Of Award) अंश इन्फ्रास्ट्रक्चर और डेवलपर्स रायपुर को सौंपा। मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा 30 वर्ष के लिए पीपीपी मोड में संचालित करने के लिए सौंपा है। इससे क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों का विकास होगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार में वृद्धि होगी।

विकास और रोजगार को बढ़ावा

मुख्यमंत्री यादव की मौजूदगी में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) और एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य सतना और रीवा क्षेत्र में पर्यटन प्रबंधन और आतिथ्य क्षेत्र में कौशल विकास और रोजगार क्षमता को बढ़ावा देना है। दोनों संस्थाएं मिलकर पर्यटन एवं आतिथ्य सत्कार के क्षेत्र में ट्रेनिंग, पाठ्यक्रम विकास, इंटर्नशिप के माध्यम से रोजगार एवं स्व-रोजगार के अवसरों को प्रोत्साहित करेंगी।

प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति और प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। ऑफ बीट मध्यप्रदेश न्यूजलेटर के माध्यम से देश-विदेश के पर्यटकों को राज्य के पर्यटन स्थलों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी।

न्यूजलेटर राज्य के पर्यटन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर फोकस करेगा, जिसमें टाइगर रिज़र्व, नेशनल पार्क, विरासत स्थल, धार्मिक स्थल और पारंपरिक गाँव सहित पर्यटन नीतियां और नवाचार की जानकारी शामिल होगी।

इसके साथ ही एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के साथ हुआ एमओयू क्षेत्रीय विकास, उद्यमिता को बढ़ावा देने और समुदायों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो सतना और रीवा के पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में रोजगार की नई संभावनाएं पैदा करेगी।

ये भी पढ़ें-  ‘मध्य प्रदेश को समृद्ध और संपन्न बनाना राज्य सरकार का संकल्प’, कॉन्क्लेव को लेकर बोले CM मोहन यादव

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Oct 23, 2024 06:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें