Rajnagar Congress Councilor Murder Case: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दिन 17 नवंबर को छतरपुर जिले की राजनगर सीट से सबसे जयादा चर्चा में रही। यहां कांग्रेस पार्षद सलमान खान की गाड़ियों से कुचलकर हत्या कर दी गई। फिलहाल इस मामले में राजनीति गरमा गई है। एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर खजुराहो थाने के सामने धरना दिया था। हालांकि अफसरों के आश्वासन के बाद उनहोंने अपना धरना समाप्त कर दिया। हत्या के 60 घंटे बाद सलमान के शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मामले में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर ही उनकी हत्या का आरोप लगाया है।
राजनगर से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा ने बताया कि उन्होंने मुझे बचाने के लिए अपनी जान दे दी। उन्होंने बताया कि वोटिंग वाले 10 से ज्यादा गाड़ियां सलमान को कुचलते हुए चली गईं। मामले में पुलिस ने राजनगर सीट से भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया समेत 20 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं। फिलहाल सलमान के घर 500 से ज्यादा लोग मौजूद हैं। वहीं भारी मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सकें। सलमान की दो साल पहले ही शादी हुई थी। उनकी पत्नी रजिया एक स्कूल में गेस्ट टीचर हैं।
https://twitter.com/digvijaya_28/status/1726124794398085304
रजिया बोलीं- हत्यारों को फांसी की सजा हो
दैनिक भास्कर से बातचीत में रजिया ने बताया कि परिवार का सहारा सलमान ही थे। उनकी हत्या के बाद हमारा परिवार बेसहारा हो गया है। उनका छोटा भाई आॅटो चलाता है। भाजपा नेता विक्की बघेल सलमान को 2-3 महीने से जान से मारने की धमकी दे रहा था। यह सब कुछ मेरे गेस्ट टीचर बनने के बाद शुरू हुआ था। मैं गेस्ट टीचर के तौर पर वहां आती थी तो विक्की बघेल रोजाना स्कूल आता था और कहता था कि इसको यहां से हटा दो। यह स्कूल भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया के घर के पास में ही स्थित हैं। रजिया ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा पर भी आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि विक्की और पटेरिया को वीडी शर्मा का साथ था। वह कहता था जो करना है करो तुम्हें कुछ नहीं होगा। रजिया ने बताया कि विक्की रोजाना सलमान को धमकी देता था कि नातीराजा का साथ छोड़ दो लेकिन जब उन्होंने साथ नहीं छोड़ा तो उनहोंने वो कर दिखाया जो उनको करना था। रजिया ने कहा कि सलमान के हत्यारों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
भाजपा अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन
इस बीच भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की अगुवाई वाला एक प्रतिनधिमंडल रविवार को एडीजी और मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिला। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर छतरपुर एसपी और थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांगी की है। वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी पटेरिया और कार्यकर्ताओं पर नातीराजा और उसके समर्थकों ने हमला कर दिया। फिर झूठी कहानी लिख दी कि उनके ड्राइवर की मौत हो गई।