Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Indore Missing Couple: राजा रघुवंशी और सोनम का नया Video आया सामने, होटल के बाहर स्कूटी पर दिखा कपल

CCTV footage Shillong Hotel: इंदौर से हनीमून के लिए शिलॉन्ग गए सोनम और राजा रघुवंशी का नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में दोनों एक स्कूटी पर बैठकर होटल से जाते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस सोनम की तलाश में जुटी है।

राजा रघुवंशी और सोनम। (Pic Credit-ANI
Raja Raghuvanshi Sonam New Video: मध्यप्रदेश के इंदौर से शिलॉन्ग घूमने गए राजा रघुवंशी और सोनम मामले में सस्पेंस बढ़ता जा रहा है। राजा का शव मिल गया है। उसका इंदौर में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। वहीं अभी तक सोनम का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस और एजेंसियां अभी तक तलाश में जुटी है। इस बीच राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम का नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वे स्कूटी से एक होटल पहुंचते हैं। सीसीटीवी फुटेज में सोनम ने लाल और नीले रंग की जैकेट पहन रखी थी, जो सर्चिंग टीम को जंगल में मिली थी। जैकेट पर पुलिस को खून के निशान होन की बात भी कही थी। होटल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि सोनम ने जैकेट उताकर मोपेड की डिक्की में रखा। फिर होटल में आए और स्टाफ से बात की। इसके बाद सामान रखकर होटल के बाहर चले गए। फिर स्कूटी लेकर दोनों वहां से निकल गए। [videopress Q11UXviJ] राजा और सोनम रघुवंशी की 11 मई को इंदौर में शादी हुई थी। वे 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए थे। दोनों कपल इंदौर से बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंची थी। जहां पर मां कामाख्या के दर्शन किए और उसके बाद 23 मई को शिलांग रवाना हुए। 24 मई के बाद से ही दोनों का फोन स्विच ऑफ हो गया। इसके बाद परिजनों को चिंता होने लगी। ये भी पढ़ेंः ‘ऐसी जगह गायब करेंगे, कोई नहीं ढूंढ पाएगा’, राजा रघुवंशी मामले में भाई का चौंकाने वाला खुलासा, रखा 5 लाख का इनाम

2 जून को मिला था राजा का शव

राजा रघुवंशी का शव 2 जून को शिलांग के वेइसाडोंग फॉल्स के पास रियात अरलियांग में करीब 150 फीट नीचे मिला। वहीं राजा की पत्नी सोनम की अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल सोनम की तलाश में एसडीपीओ बाहु पिनहुम सिएम के नेतृत्व में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसआरटी, एफईएस के साथ सर्चिंग की जा रही है। ये भी पढ़ेंः Indore Couple: सोनम के पापा ने घर के बाहर लगाई बेटी की उल्टी तस्वीर, वापसी के लिए टोटके का लिया सहारा


Topics:

---विज्ञापन---