Raja Raghuvanshi murder case Court Decision: इंदौर के ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड केस पर सुनवाई करते हुए मेघालय कोर्ट ने पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए. आरोपियों के खिलाफ अदालत ने औपचारिक रूप से भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या), 238 (ए) (साक्ष्यों का गायब होना) और 61(2) (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत आरोप तय किए गए हैं. आरोपियों में राज कुशवाहा को मामले का मास्टरमाइंड बताया गया है, उसके साथ सोनम रघुवंशी, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को आरोपी बनाया गया. इसके अलावा मेघालय पुलिस ने आज इस मामले में नई सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर तीन अन्य आरोपियों लोकेंद्र तोमर, बलवीर अहिरवार और सिलोम जेम्स के नाम जोड़े.
चार्जशीट में हुए थे चौंकाने वाले खुलासे
इससे पहले मेघालय पुलिस की ओर से दर्ज 790 पन्नों की चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे हुए थे. पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विवेक सायम के मुताबिक, पुलिस ने चार्जशीटमें सोनम रघुवंशी को मास्टरमाइंड तथा राज कुशवाह और उसके तीनों दोस्तों को सह आरोपी करार दिया था. वहीं, सबूतों को मिटाने के आरोपों को तीन अन्य सह आरोपियों के खिलाफ बाद में चार्जशीट फाइल करने की बात कही गई थी, जो आज मेघालय पुलिस ने अलग से फाई कर दी. उस चार्जशीट में लोकेंद्र तोमर, बलवीर अहिरवार और सिलोम जेम्स सबूतों को मिटाने के आरोप हैं.
क्या था राजा रघुवंशी मर्डर केस?
इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर गए थे. 23 मई को कपल लापता हुआ, 2 जून को राजा का शव बरामद हुआ, तब अटकलें थीं कि सोनम के साथ भी कोई अनहोनी हु़ई होगी. 8 जून को जब यूपी के गाजीपुर से सोनम रघुवंशी सामने आई तो सारा केस ही बदल गया. शिलांग पुलिस के मुताबिक, सोनम ने ही अपने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य के साथ मिलकर पति को मरवाया. शुरुआती जांच के बाद सोनम और उसके साथियों को गिरफ्तार कर शिलॉन्ग जेल भेज दिया गया. अब तक पुलिस दो बार सोनम से रिमांड पर पूछताछ कर चुकी है.










