MP News (दीपक सोहले): मध्य प्रदेश को एक और ट्रेन स्टॉपेज की सौगात मिली है। जबलपुर-पुणे ट्रेन अब बुरहानपुर में भी रुकेगी। भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने चालक दल का स्वागत कर हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया। वहीं उन्होंने पीएम मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री का आभार जताया है।
बीजेपी के स्थापना दिवस पर बुरहानपुर रेलवे स्टेशन को एक और ट्रेन के स्टॉपेज की सौगात मिली है। देर शाम जबलपुर-पुणे विशेष ट्रेन रेलवे स्टेशन पर पहुंची। सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि बुरहानपुर में इस ट्रेन के स्टॉपेज से वकीलों को जबलपुर आने-जाने में सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और सेवा करने वाले लोग पुणे जाते हैं, इससे इन लोगों को फायदा मिलेगा।
विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर पुणे-जबलपुर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन संख्या( 02131/02132) की बुरहानपुर स्टेशन पर ठहराव की अनुपम सौगात देने पर मा. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं केंद्रीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी का आत्मीय धन्यवाद pic.twitter.com/U1MRHZK46h
— Gyaneshwar Patil BJP (@GyaneshwarBJP) April 6, 2025
---विज्ञापन---
छात्रों और कर्मचारियों को फायदा
इस ट्रेन से बुरहानपुर के हजारों छात्रों और कर्मचारियों को फायदा होगा। जिले से बड़ी संख्या में छात्र पुणे में पढ़ाई कर रहे हैं। इसके अलावा कई लोग पुणे में उच्च पद पर काम कर रहे हैं। इस ट्रेन का पहला ठहराव 6 अप्रैल को रात 8 बजे लालबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुआ।
ये भी पढे़ं- ट्रेन में लगी आग, धू-धू कर जला कोच! खिड़की तोड़कर कूदे यात्री