---विज्ञापन---

ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के काम की PM Modi ने की तारीफ, बोले- देश के सामने पेश किया उदाहरण

PM Narendra Modi praised Gwalior Airport Work: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य की काफी तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि ग्वालियर ने देश में तेज गति के साथ काम बेहतरीन उदाहरण पेश किया है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Mar 10, 2024 19:13
Share :
PM Narendra Modi praised Gwalior Airport Work
पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर एयरपोर्ट के काम की सराहना की

PM Narendra Modi praised Gwalior Airport Work: मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निर्माण पूरा हो गया है और रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वर्चुअली इस कार्यक्रम में शमिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सीएम यादव और नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया को एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के लिए बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ 16 महीने में ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निर्माण पूरा करके ग्वालियर ने देश में तेज गति के साथ काम बेहतरीन उदाहरण पेश किया है।

पीएम मोदी ने की तारीफ 

पीएम मोदी ने कहा कि ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निर्माण 16 महीने के अंदर पूरा हो गया। अपने इस काम के साथ ग्वालियर ने पूरे देश के सामने द्रुत गति से कार्य शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया है। इसके साथ ही ग्वालियर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन देश में तेज गति हो रहे विकास का प्रमाण भी दिया है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार दिन-रात देश में सभी परिवारजनों के जीवन को आसान बनाने के लिए बिना रुके काम कर रही है। इसके अलावा देश में सभी के लिए विमान यात्रा को अधिक सहज और सुलभ बनाने का काम लगतार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के श्रमिकों पर मेहरबान हुए CM मोहन यादव, मजदूरों के लिए की 5 बड़ी घोषणाएं

14 एयरपोर्ट परियोजनाओं का उद्घाटन

पीएम मोदी बताया कि देश के सभी छोटे शहरों पर हवाई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। देश में हवाई सेवाओं का यह विस्तार औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी लाएगा। इस दौरान पीएम मोदी ने 9,811 करोड़ रुपये की लागत से देश के 14 एयरपोर्ट परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया गया।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Mar 10, 2024 07:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें