---विज्ञापन---

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CM मोहन यादव को कहा ‘लाडला मुख्यमंत्री’, साथ दी इतनी बड़ी सौगात

MP Modi Call CM Mohan Yadav 'Laadla': प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्वती-कालीसिंध- चंबल (PKC) प्रोजेक्ट को लेकर हुए समारोह में सीएम मोहन यादव को 'लाडला मुख्यमंत्री' कह कर संबोधित किया।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 19, 2024 12:26
Share :
MP Modi Call CM Mohan Yadav 'Laadla'

MP Modi Call CM Mohan Yadav ‘Laadla’: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘लाडला’ कहा है। दरअसल, पीएम मोदी ने राजस्थान में पार्वती-कालीसिंध- चंबल (PKC) प्रोजेक्ट को लेकर हुए समारोह में सीएम मोहन यादव को ‘लाडला मुख्यमंत्री’ कह कर संबोधित किया। वहीं, सीएम मोहन यादव ने पार्वती-कालीसिंध- चंबल (PKC) प्रोजेक्ट को लेकर मध्य प्रदेश और राजस्थान के 20 साल के इंतजार को खत्म करने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को आधुनिक युग के भगीरथ बताया है। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रोजेक्ट के जरिए दोनों राज्यों को जल-शक्ति का सदा-उर्वरा आशीष मिलेगा। अकेले मध्य प्रदेश की 6.13 लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचाई पानी मिलेगा। साथ ही लाखों लोगों की प्यास बुझेगी।

मध्य प्रदेश को मिलेगा इतना पानी

बता दें कि पीएम मोदी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकारों के अधिकारियों द्वारा प्रोजेक्ट के लिए 17 दिसंबर 2024 को एमओए के साथ योजना के पहले फेज की आधारशिला रखी थी। इस प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन आने वाले 8 साल में किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि PKC प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश को 3,000 और राजस्थान को 4,103 MCM (Million Cubic Metres) पानी मिलेगा।

यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने बताया किसके पास है प्रधानमंत्री के खिलाफ फैसला करने का जज्बा

PKC प्रोजेक्ट से राज्य को बड़ा फायदा

PKC प्रोजेक्ट के जरिए मध्य प्रदेश के जिलों में 22 प्रोजेक्ट्स शुरू होंगे, जिससे 3217 गांवों को लाभ मिलेगा। इसमें भिंड, श्योपुर, गुना, उज्जैन, शिवपुरी, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, राजगढ़, मुरैना, सीहोर, मंदसौर और इंदौर जिला शामिल है। राज्य में इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 17 बांध और 4 बैराज समेत 21 जल संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। इससे 40 लाख से अधिक लोगों को पीने का पानी मिलेगा।

पीएम मोदी प्रदेश को देंगे सौगात

इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने बताया कि पीएम मोदी 25 दिसंबर 2024 को केन-बेतवा नदी जोड़ो प्रोजेक्ट के रूप में मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात देंगे। इस प्रोजेक्ट से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखण्ड अंचल के लोगों को सिंचाई और पीने के लिए पानी मिलेगा।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 19, 2024 10:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें