MP Modi Call CM Mohan Yadav ‘Laadla’: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘लाडला’ कहा है। दरअसल, पीएम मोदी ने राजस्थान में पार्वती-कालीसिंध- चंबल (PKC) प्रोजेक्ट को लेकर हुए समारोह में सीएम मोहन यादव को ‘लाडला मुख्यमंत्री’ कह कर संबोधित किया। वहीं, सीएम मोहन यादव ने पार्वती-कालीसिंध- चंबल (PKC) प्रोजेक्ट को लेकर मध्य प्रदेश और राजस्थान के 20 साल के इंतजार को खत्म करने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को आधुनिक युग के भगीरथ बताया है। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रोजेक्ट के जरिए दोनों राज्यों को जल-शक्ति का सदा-उर्वरा आशीष मिलेगा। अकेले मध्य प्रदेश की 6.13 लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचाई पानी मिलेगा। साथ ही लाखों लोगों की प्यास बुझेगी।
“हर खेत तक पानी पहुंचाना हमारी प्रतिबद्धता है”
---विज्ञापन---यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा 25 दिसंबर को केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना का भूमिपूजन किया जाएगा, जो समूचे बुंदेलखंड में सिंचाई और पीने के पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।
यह ऐतिहासिक परियोजना हमारे किसान… pic.twitter.com/XbL2ADJTbM
---विज्ञापन---— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 18, 2024
मध्य प्रदेश को मिलेगा इतना पानी
बता दें कि पीएम मोदी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकारों के अधिकारियों द्वारा प्रोजेक्ट के लिए 17 दिसंबर 2024 को एमओए के साथ योजना के पहले फेज की आधारशिला रखी थी। इस प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन आने वाले 8 साल में किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि PKC प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश को 3,000 और राजस्थान को 4,103 MCM (Million Cubic Metres) पानी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने बताया किसके पास है प्रधानमंत्री के खिलाफ फैसला करने का जज्बा
PKC प्रोजेक्ट से राज्य को बड़ा फायदा
PKC प्रोजेक्ट के जरिए मध्य प्रदेश के जिलों में 22 प्रोजेक्ट्स शुरू होंगे, जिससे 3217 गांवों को लाभ मिलेगा। इसमें भिंड, श्योपुर, गुना, उज्जैन, शिवपुरी, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, राजगढ़, मुरैना, सीहोर, मंदसौर और इंदौर जिला शामिल है। राज्य में इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 17 बांध और 4 बैराज समेत 21 जल संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। इससे 40 लाख से अधिक लोगों को पीने का पानी मिलेगा।
पीएम मोदी प्रदेश को देंगे सौगात
इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने बताया कि पीएम मोदी 25 दिसंबर 2024 को केन-बेतवा नदी जोड़ो प्रोजेक्ट के रूप में मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात देंगे। इस प्रोजेक्ट से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखण्ड अंचल के लोगों को सिंचाई और पीने के लिए पानी मिलेगा।