---विज्ञापन---

PM मोदी का कल का शहडोल दौरा फिलहाल हुआ रद्द, CM शिवराज ने दी जानकारी

PM Modi Visit Shahdol: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल भोपाल के अलावा शहडोल के दौरे पर भी जाने वाले थे। लेकिन पीएम मोदी का शहडोल दौरा भारी बारिश की चेतावनी के बाद रद्द कर दिया गया है। खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की जानकारी दी है। बारिश की वजह से रद्द हुआ दौरा […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jun 26, 2023 17:02
Share :
PM Modi Visit Shahdol Canceled
PM Modi Visit Shahdol Canceled

PM Modi Visit Shahdol: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल भोपाल के अलावा शहडोल के दौरे पर भी जाने वाले थे। लेकिन पीएम मोदी का शहडोल दौरा भारी बारिश की चेतावनी के बाद रद्द कर दिया गया है। खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की जानकारी दी है।

बारिश की वजह से रद्द हुआ दौरा

सीएम शिवराज ने बताया कि कल 27 जून को भारी बारिश की संभावनाओं के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहडोल के लालपुर और पकरिया का कार्यक्रम स्थगित किया जा रहा है, भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण जनता को किसी तरह की परेशानी ना हो यह प्रधानमंत्री चाहते हैं, इसलिए भारी बारिश की संभावनाओं के चलते आने जाने वाले लोगों को परेशानी ना हो इसलिए यह दौरा स्थगित किया जा रहा है। हालांकि सीएम ने कहा कि ये दौरा कैंसिल नहीं हुआ है। जल्द मौसम की स्थिति देख कर आगे की तारीख तय की जाएगी। जनता निराश ना हो प्रधानमंत्री जी जरूर आएंगे इसकी तारीख तय की जाएगी। लेकिन भोपाल का दौरा यथावत रहेगा।

---विज्ञापन---

कल शहडोल का था प्रोग्राम

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शहडोल के लालपुर और पकरिया गांव जाने वाले थे, भोपाल के बाद पीएम को शहडोल जाना था। जहां उन्हें वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान गौरव यात्रा का समापन करना था और साथ ही 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड धारकों को वितरण कार्यक्रम भी था। इसके अलावा प्रधानमंत्री सिकल एनीमिया कन्ट्रोल मिशन कार्यक्रम में भी शामिल होने वाले थे, जबकि प्रधानमंत्री पकरियां गांव में पहुंचकर जनजाति समुदाय के लोगों के साथ संवाद और भोजन भी करते। लेकिन फिलहाल ये दौरा रद्द कर दिया गया है।

भोपाल आएंगे पीएम मोदी

हालांकि भोपाल का दौरा पहले की तरह यथावथ रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तय समय के मुताबिक भोपाल पहुंचेंगे। लेकिन शहडोल का दौरा रद्द रहेगा। ऐसे में राजधानी में सभी व्यवस्थाएं पहले की तरह ही रहेगी

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jun 26, 2023 05:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें