PM Modi Bhopal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। जहां पीएम तीन जिलों का दौरा करेंगे। पीएम सबसे ज्यादा तीन घंटे तक भोपाल में रहेंगे। ऐसे में भोपाल में तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है। लेकिन मौसम विभाग ने पीएम के दौरे के दिन बारिश की संभावना भी जताई है।
बारिश डाल सकती है खलल
मौसम विभाग के मुताबिक 27 जून को अति भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में बारिश पीएम मोदी के कार्यक्रम में खलल डाल सकती है। जिसके चलते कार्यक्रम स्थलों पर भारी बारिश को देखते हुए इंतजाम किए जा रहे हैं। सभी जगहों पर वाटर प्रूफ डोम बनाया गया है। ताकि लोगों को असुविधा न हो।
इसके अलावा पीएम मोदी के दौरे और बारिश को देखते हुए मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में भी वॉटरप्रूफ एसी का डोम बनाया जा रहा है। बता दें कि पीएम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में देशभर से भाजपा के 10 लाख डिजिटल बूथ में से चुने गए ढाई हजार कार्यकर्ताओं को गुरु मंत्र देंगे। इस डोम में 3 हजार लोगों की बैठक की व्यवस्था रहेगी।
सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
वहीं राजधानी भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद की गई है। भोपाल में प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एक घंटे पहले रास्ते बंद होंगे, राजभवन, लालपरेड ग्राउंड से जुड़े मार्गों का ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह जेल पहाड़ी रोड से बागसेवनिया थाना तिराहा तक का ट्रैफिक भी बंद कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री की की सुरक्षा में एसपीजी, एटीएस, हाकफोर्स के कमांडों के साथ 20 आइपीएस और चार हजार जवानों का पुलिस बल तैनात रहेगा।
सीएम शिवराज पहुंचे रानी कमलापति स्टेशन
इससे पहले सीएम शिवराज ने कल रात रानी कमलापति स्टेशन का भी दौरा किया। जहां उन्होंने 27 जून के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लिया। बता दें कि 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दो वदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ऐसे में ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के पहले रानी कमलापति स्टेशन पर तैयारियां जोरों पर रेलवे के अधिकारियों के साथ पीएम विजिट की तैयारियों का सीएम शिवराज ने जायजा लिया है।