PM Modi Jyotiraditya Scindia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भोपाल में चार घंटे से ज्यादा समय बिताया। इस दौरान उन्होंने पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। जबकि बीजेपी के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया। जिसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। खास बात यह रही कि उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी दिल्ली रवाना हुए।
स्टेशन पर हुई पीएम से बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल से लौटते वक्त केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने साथ दिल्ली ले गए हैं। बताया जा रहा है कि जब पीएम मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पहुंचे इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनका स्वागत किया। इसी दौरान दोनों की बातचीत हुई। जिसके बाद सिंधिया का पीएम के साथ जाने का प्लान बना। इससे पहले सिंधिया 1 बजकर 30 मिनट की भोपाल से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट से जाने वाले थे।
पीएम मोदी के साथ रवाना के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। क्योंकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी मध्य प्रदेश आए हो और सिंधिया को अपने साथ दिल्ली ले गए हो। इससे पहले भी पीएम मोदी जब महाकाल लोक का लोकार्पण करने उज्जैन आए थे। तब भी सिंधिया को अपने साथ ही दिल्ली ले गए थे।
1 जुलाई को आएंगे शहडोल
प्रधानमंत्री जल्द ही फिर मध्य प्रदेश आने वाले हैं। पीएम अब 1 जुलाई को शहडोल के पकरिया गांव आएंगे। पहले पीएम को आज ही यहां जाना था। लेकिन भारी बारिश के चलते उन्होंने यह प्रोग्राम कैसिंल कर दिया था। लेकिन अब पीएम 1 जुलाई को आएंगे।