PM Modi in Ratlam Speech Update Mp Assembly Election 2023: पीएम मोदी ने एमपी के रतलाम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रतलाम की पहचान स्वाद के लिए है। यहां आए और रतलामी सेव नहीं खाए तो रतलाम आने का कोई मतलब नहीं है। एमपी में भाजपा के समर्थन में चल रही यह आंधी अद्भुत है। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के एयर कंडीशन कमरों में बैठे लोगों को यहां आकर जनसैलाब देखना चाहिए उन्हें अंदाजा हो जाएगा कि एमपी में किसकी सरकार बनने जा रही है।
पीएम ने कहा कि भाजपा पर एमपी का भरोसा तब से है जब भाजपा को देश में बहुत कम लोग जानते थे। केंद्र में करीब 1 दशक से भाजपा की सरकार है। इस सरकार ने भारत को दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था बना दिया। यह वो भाजपा सरकार है जिसके नेतृत्व में देश ने चंद्रमा के शिखर पर अपना झंडा गाड़ा। आज भारत को नई पहचान मिली है जिसमें एमपी का भी बड़ा योगदान है।
#WATCH | Ratlam, Madhya Pradesh: Prime Minister Narendra Modi says, "…Now the discussion will not be on who will win (Madhya Pradesh Assembly elections). The discussions will be on whether BJP will get 2/3 majority or less…" pic.twitter.com/YdXpP7OVlM
— ANI (@ANI) November 4, 2023
---विज्ञापन---
कांग्रेस के नेता और उनकी घोषणाएं भी फिल्मी है। और उनके किरदार भी फिल्मी है। इनके बड़े किरदारों के बीच कपड़े फाड़ने का कंपीटिशन चल रहा है। ये अपने चेलों को बताते हैं कि एक बार मौका मिल जाए बस। इसके बाद आपके भी कपड़े फाड़ेंगे। कांग्रेस को अवसर देने का मतलब बड़े संकट को बुलावा देना है।
#WATCH | Ratlam, Madhya Pradesh: Prime Minister Narendra Modi says, "Be it the country or Madhya Pradesh, Congress is only left with false promises…Congress doesn't even know the roadmap for the development of Madhya Pradesh…Congress leaders are filmy, their dialogues are… pic.twitter.com/qvHUIaIHgZ
— ANI (@ANI) November 4, 2023
पीएम ने कहा कि पीएम गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत देश के 80 करोड़ गरीबों को फ्री राशन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने गरीबी को जिया है। मैं जानता हूं भूख की व्यथा क्या होती है? अब हमारी सरकार ने तय किया है कि अगले 5 सालों तक इस योजना का लाभ गरीबों को मिले। इसलिए हमने इसे 5 साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। हमारी सरकार की हर योजना के मूल में माताएं-बहनें हैं। उज्जवला योजना के कारण दलित आदिवासी बहनों को धुएं से मुक्ति मिली। मोदी ने महिलाओं के बैंकों में खाते खुलवाए। इसके कारण ही कोरोना के बाद हमने पूरे देश की बहनों के खातों में पैसे पहुंचाएं।
ऐसा कोई सगा नहीं जिसको कांग्रेस ने ठगा नहीं
पीएम ने आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने ही आदिवासियों को नई पहचान दी है। हमारी सरकार ने भगवान बिरसा मुंडा की जंयती को यादगार बनाने का काम किया है। कांग्रेस ने आदिवासियों को दबाने का काम किया है। इसलिए आदिवासी कांग्रेस नाराज है। हमनें एक जिला एक उत्पाद के तहत रतलामी सेव को आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे कारण रतलाम का विकास हो रहा है। यह जिला देश के बड़े शहरों से सीधा जुड़ने जा रहा है।
पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको कांग्रेस ने ठगा नहीं। पिछले चुनाव में उन्होंने कर्जमाफी का वादा किया। लेकिन एक भी किसान का कर्ज माफ नहीं किया। हमारी केंद्र की सरकार ने किसानों को हर साल 6 हजार रूपये भेजने का निर्णय लिया। इससे उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है। यहां जो माहौल नजर आ रहा है उसे देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां एक बार फिर हमारी सरकार बनने जा रही है। बता दें कि एमपी में एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान होना है। एमपी में विधानसभा की 230 सीटें हैं। वहीं नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।