Pm Modi in Damoh Speech Update: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पीएम मोदी ने आज दमोह में रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने राज में कभी गरीबी खत्म नहीं कर पाई। उनके राज में गरीब और गरीब होते गए। आज भाजपा के राज में गरीबी खत्म हो रही है। 2014 में जब हम सत्ता में आए तो आपका सेवाकाल शुरू हुआ। आज हमारा देश दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। आज पूरे विश्व में भारत का गुणगान हो रहा है। भारत का चंद्रयान-3 वहां पहुंच गया है, जहां कोई देश नहीं पहुंच सका है। भारत में हुए G20 शिखर सम्मेलन की चर्चा हर तरफ हो रही है, हमारे खिलाड़ी हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।
पीएम श्री @narendramodi दमोह, मध्य प्रदेश में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए। https://t.co/cDJtpkprwR
---विज्ञापन---— BJP (@BJP4India) November 8, 2023
8 तारीख आते ही कांग्रेस तिलमिला जाती है
पीएम मोदी ने कहा कि जैसे ही 8 तारीख आती है कांग्रेस सबसे ज्यादा तिलमिलाती है। आज भी जब काली कमाई का जिक्र होता है कांग्रेस के लोग मुझे दिन में 100-100 गालियां देते हैं। ये सारे लोग आज जमानत पर जिदंगी गुजार रहे हैं। इन्होंने जनता की गाढ़ी कमाई लूटकर अपने खजाने भरे। इसलिए आज ये लोग जमानत पर हैं।
आज हमारी सरकार ने लाखों-करोड़ों रुपये एमपी के लोगों के खातों में भेजे। एक भी रुपये का भ्रष्टाचार नहीं हुआ। कांग्रेस फिर से एमपी को बीमारू राज्य बनाना चाहती है। इसलिए आज की युवा पीढ़ी को कांग्रेस से सावधान रहना चाहिए। भाजपा सरकार की प्राथमिकता गरीब का कल्याण है। गरीब के पास उसका घर हो इसलिए हमने गरीबों को 4 करोड़ घर बनाकर दिया। हमने मंदिर बनाया यह तो याद है अब घर बनाए यह भी याद रखिए। पहले करोड़ों लोग घरों के बाहर शौच जाते थे हमने 8 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाए। पहले गरीब माताओं-बहनोें के जीवन में धुंआ ही धुंआ था हमने उज्जवला योजना में गैस केे कनेक्शन दिए। हमारी सरकार ने गरीबों के जीवन को बदलने का काम किया है। हमनें कोरोना काल में पूरे देश के लोगों को वैक्सीन लगाई। कोरोना काल में हमारी सरकार ने देश के 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन देने का काम किया।
#WATCH | PM Modi attacks Congress during his election rally in Madhya Pradesh's Damoh
"…This is the time to remain beware of the Congress party. It is that party that snatches money belonging to the poor, indulges in scams, and divides the society for chair; for Congress, the… pic.twitter.com/z4Hs3a1cpx
— ANI (@ANI) November 8, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी से सावधान रहने का समय है। यह वह पार्टी है जो गरीबों का पैसा छीनती है, घोटाले करती है और कुर्सी के लिए समाज को बांटती है। कांग्रेस के लिए राज्य और देश का विकास महत्वपूर्ण नहीं है कांग्रेस अध्यक्ष रिमोट से नियंत्रित होते हैं। वह ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। जब रिमोट काम करता है तो सनातन को गाली देते हैं। कल जब रिमोट काम नहीं कर रहा था तो उन्होंने पांडवों के बारे में बात की और कहा कि भाजपा में पांच पांडव हैं। हमें गर्व है कि हम पांडवों के बताए रास्ते पर चल रहे हैं।
कांग्रेस कुर्सी के लिए समाज को बांटती है
हमारी सरकार ने किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये डाले इससे किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। इसमें एक भी रुपया इधर से उधर नहीं हुआ। एमपी के लोगों को अधिक से अधिक से रोजगार मिले इसके लिए यहां निवेश की आवश्यकता है। यह तभी संभव है जब यहां भाजपा की सरकार बनेगी। अगर यहां भाजपा के कामों को रोकने वाली सरकार बन गई तो फिर से प्रदेश बीमारू प्रदेश की श्रेणी में आ जाएगा। ऐसे में यहां एक बार फिर भाजपा की सरकार बननी चाहिए।
#WATCH | PM Modi addresses a public rally in Madhya Pradesh's Damoh
"Today, praises are being sung of India in the whole world. India's Chandrayaan-3 has reached where no other nation has reached. The G20 summit held in India is being talked about by all. Our sportspersons are… pic.twitter.com/O8ApCYOnUS
— ANI (@ANI) November 8, 2023