मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले से फिल्मी स्टाइल वाला स्टंट सामने आया है। वीडियो में पटरी पर फंसी एक बोलेरो कार को एक ट्रेन ने जोरदार टक्कर मारी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो कार उसके झटके से दूर जा गिरी। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी के मलवे को रेलवे की पटरी से हटवाया। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां एक पटरी पर फंसी एक बोलेरो कार की बुंदेलखंड ट्रेन से जोरदार टक्कर हुई है। pic.twitter.com/3tIs8c1dUQ
---विज्ञापन---— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) April 17, 2025
रात 12:00 बजे हुआ हादसा
यह हादसा निवाड़ी जिला मुख्यालय की रेलवे स्टेशन निवाड़ी से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मगरपुर स्टेशन के अंडर ब्रिज पर हुआ। दरअसल, ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण मगरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर वाहनों का आवागमन बंद है। लेकिन इसके बाद भी एक बोलेरो कार रेलवे क्रॉसिंग के पास पटरी से निकल रही थी। इसी दौरान बोलेरो कार पटरी पर फंस गई। उसी समय करीब रात 12:00 बजे बुंदेलखंड ट्रेन तेज रफ्तार में निवाड़ी स्टेशन से इलाहाबाद की ओर जा रही थी।
यह भी पढ़ें: विख्यात संत स्वामी राघव देवाचार्य को जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ा बवाल
पटरी पर फंसी बोलेरो
बुंदेलखंड ट्रेन जैसे ही निवाड़ी स्टेशन से 5 किलोमीटर आगे मगरपुर के पास पहुंची, तो वहां पटरी पर बोलेरो फंसी हुई थी, लेकिन ट्रेन की स्पीड में उसे रोकना संभव नहीं था। इसी वजह से बुंदेलखंड ट्रेन की बोलेरो से जोरदार टक्कर हो गई, जिसके कारण बोलेरो कार चकनाचूर हो गई। हालांकि, कार की सवारी पहले ही गाड़ी से उतरकर दूर भाग गई थी। इसलिए कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई और कोई भी जनहानि नहीं हुई। बुंदेलखंड एक्सप्रेस का संतुलन भी नहीं बिगड़ा, जिसके कारण हजारों लोगों की जान बच गई। जैसे ही इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश की सरकार पुलिस को मिली, वह टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंची और गाड़ी के मालिकों की तलाश में जुट गई।