Thursday, 18 April, 2024

---विज्ञापन---

NHM MP Paper Leak: संविदा स्टाफ नर्स परीक्षा का पेपर लीक, उम्मीदवारों का गुस्सा फूटा

विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: नेशनल हेल्थ मिशन मध्यप्रदेश (NHM) की संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का सोमवार को परीक्षा के दिन ही पर्चा लीक हो गया, जिसके बाद NHM ने परीक्षा रद्द कर दी। ग्वालियर क्राइम ब्रांच पर्चा लीक मामले में अंतरराज्यीय गिरोह को पेपर से जुड़ी भारी मात्रा में संदिग्ध सामग्री के साथ पकड़ा है। […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 8, 2023 11:45
Share :
nhm mp paper leak
nhm mp paper leak

विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: नेशनल हेल्थ मिशन मध्यप्रदेश (NHM) की संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का सोमवार को परीक्षा के दिन ही पर्चा लीक हो गया, जिसके बाद NHM ने परीक्षा रद्द कर दी। ग्वालियर क्राइम ब्रांच पर्चा लीक मामले में अंतरराज्यीय गिरोह को पेपर से जुड़ी भारी मात्रा में संदिग्ध सामग्री के साथ पकड़ा है। जिसमें यूपी के 2, बिहार के 1, हरियाणा के 2 और ग्वालियर के 3 लोग हिरासत में लिए गए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

80 उम्मीदवारों से लिए लाखों रुपये

अब तक की पूछताछ में करीब 80 उम्मीदवारों से गिरोह के द्वारा लाखों रुपये का सौदा करने की बात सामने आई है। इस बीच पेपर लीक और परीक्षा रद्द होने के बाद भोपाल में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेल्थ मिशन के दफ्तर पर प्रदर्शन कर जांच की मांग की तो कांग्रेस ने भी सरकार और बीजेपी पर माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। इस बीच पेपर लीक होने और परीक्षा रद्द होने पर परीक्षा की तैयारी कर रहे एग्जाम देने पहुंचे उम्मीदवारों का भोपाल में एक्जाम सेंटर पर गुस्सा फूट पड़ा।

और पढ़िए –MP News: भोपाल का इस्लाम नगर बना जगदीशपुर, 308 साल बाद बदल गया नाम

काइम ब्रांच टीम को मुखबिर से मिली सूचना 

दरअसल, नेशनल हेल्थ मिशन के तहत संविदा नर्सिंग स्टॉफ की भर्ती परीक्षा 7 फरवरी को दो शिफ्ट में होना तय था जिसमें सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से 5 दो शिफ्ट निर्धारित थी। इस बीच काइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि परीक्षा में पेपर लीक हुआ है। जिसके बाद काइम ब्रांच ने डबरा थाना के टेकनपुर में एक होटल में दबिश दी तो पेपर लीक कराने वाले गिरोह के सदस्य परीक्षा का पेपर लिए हुए मिले।

यूपी के प्रयागराज का रहने वाला है गिरोह का मास्टरमाइंड 

इसके बाद पेपर लीक कराने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में पता चला कि गिरोह के तार एमपी के बड़े जिलों भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, सागर, रतलाम, रीवा से भी जुड़े हैं। गिरोह का मास्टरमाइंड यूपी के प्रयागराज का रहने वाला है, जो अभी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है। ग्वालियर में गिरोह के मास्टर माइंड ने अपने गिरोह के सदस्यों को परीक्षा में सम्मलित हो रहे परीक्षार्थियों के परिजनों से संपर्क बनाकर पेपर सॉल्व कराने के एवज में लाखों रुपयों का सौदा किया। क्राइम ब्रांच टीम को मौके से एक लैपटॉप, दो प्रिंटर मशीन, पेपर, सॉल्ब पेपर, परीक्षार्थियों की मार्कशीट और अन्य सामग्री मिलीं, जिसे जप्त किया है। इस दौरान पेपर साल्व करने वालों में 15 लड़कियों और 11 लड़कों को भी पकड़ा गया है। क्राइम ब्रांच ग्वालियर की टीम ने बाकी जगह गिरोह के कनेक्शन तलाशने शुरू कर दिए हैं।

कई स्टूडेंट्स के डाक्यूमेंट मिले

क्राइम ब्रांच ग्वालियर को हिरासत में लिए गए संदिग्धों के बैग से कई स्टूडेंट्स के डाक्यूमेंट मिले हैं। जो पर्चा लीक मामले में कथित आरोपियों ने गारंटी के तौर पर रखे थे। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जिन उम्मीदवारों से पर्चे का सौदा हुआ था, उन सभी से एक टोकन अमाउंट लिया गया था। बकाया राशि एग्जाम के बाद लिया जाना तय हुआ था। एग्जाम के बाद संबंधित उम्मीदवार सौदा नहीं तोड़े, इसके लिए उनके ओरिजिनल अकेडमिक डॉक्यूमेंट गारंटी के रूप में रखे गए थे। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर क्राइम ब्रांच जांच कर रही है।

और पढ़िए –Fact Check: हिंदुत्व के नाम पर गुंडों ने दलित लड़कियों को पीटा? जानें इस वायरल वीडियो का सच

पेपर रद्द होने के बाद परीक्षार्थी मायूस

पेपर लीक होने के बाद परीक्षा निरस्त करने के चलते परीक्षार्थी मायूस हो गए है, ग्वालियर के परीक्षा केंद्र पर महिला परीक्षार्थियों का कहना है कि कई महीनों से मैं तैयारी कर रही थी, बड़ी मुश्किल से परीक्षाएं आयोजित होती हैं लेकिन कभी पेपर लीक होता है तो कभी रिजल्ट नहीं आता और जब रिजल्ट आ भी जाता है तो वह कोर्ट में उलझ जाता है। ऐसे में परीक्षा देने वाले लोगों के हाथ में सिर्फ मायूसी हाथ लगती है। बालाघाट से आई परीक्षार्थी ने कहा कि वह 1500 किलोमीटर दूर 2 दिन की यात्रा करने के बाद ग्वालियर पहुंची और जब परीक्षा का वक्त आया तो पता चला कि पेपर लीक होने के कारण उसे निरस्त कर दिया गया है।

उम्मीदवारों का गुस्सा फूटा

पेपर लीक और परीक्षा निरस्त की जानकारी मिलने के बाद NHM एमपी की संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा में शामिल होने पहुंचे भोपाल के सैम कॉलेज सेंटर पर उम्मीदवारों का गुस्सा फूट पड़ा। लंबे वक्त से उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। उम्मीदवारों ने जमकर हंगामा किया। इससे पहले मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा भी सामने आ चुका है।‌ नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में लेकर जाने वाले एडवोकेट उमेश बौहरे का कहना है कि यह रैकेट मध्यप्रदेश कर साथ अन्य राज्यों में भी फैला है। लाखों रुपये लेकर नर्सिंग परीक्षा कराई जाती है। इसलिए इस नेक्सस को बेनकाब करने हाईकोर्ट ने PIL लगाई है। कोर्ट CBI जांच के आदेश कर चुकी हैं। ग्वालियर में जो पेपर लीक का रैकेट पकड़ा है,उसे वह कोर्ट में लेकर जाएंगे। ताकि इस रैकेट से जुड़े और बड़े चेहरे बेनकाब हो सके।

सेम्स कंपनी पर फोड़ा पेपर लीक का ठीकरा 

NHM की संविदा नर्सिंग भर्ती परीक्षा से संबंधित सभी जिम्मेदारी सेम्स कंपनी के पास है। यही वजह है कि NHM की डायरेक्टर प्रियंका दास ने सेम्स कंपनी पर पेपर लीक मामले का ठीकरा फोड़ा है। यह कहते हुए कि परीक्षा से संबंधित सभी काम और परीक्षा रद्द करना सेम्स कंपनी का काम है। हालांकि इस मामले में जांच और कड़ी कार्रवाई की बात भी की है। प्रियंका दास ने ये भी कहा कि ये परीक्षा फिर से आयोजित की जाएगी। हालांकि बाकी सवालों से बचती नजर आईं।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 07, 2023 11:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें