MP NEWS: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ शुक्रवार को मध्यप्रदेश पहुंचे। इंदौर एयरपोर्ट पर प्रचंड का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पारंपरिक दुपट्टा पहनाकर और गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। प्रचंड के स्वागत में स्थानीय कलाकारों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर निमाड़ अंचल के गणगौर नृत्य और आदिवासियों के भगोरिया नृत्य की प्रस्तुति दी। इंदौर पहुंचकर प्रचंड काफी गदगद नजर आए। प्रचंड ने सीएम शिवराज सिंह से बातचीत में कहा कि वह दो-तीन बार भोपाल आ चुके हैं, लेकिन इंदौर पहली बार आए हैं।
इसके बाद प्रचंड इंदौर एयरपोर्ट से 55 किमी दूर स्थित महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। यहां मंदिर में उनका भव्य स्वागत हुआ। उन्होंने भगवान शिव के 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में शामिल महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किया और पूजा अर्चना भी की।
#WATCH इंदौर: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' इंदौर पहुंचे, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। pic.twitter.com/AX64U4tUZK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2023
---विज्ञापन---
शिवराज बोले- शरीर दो लेकिन संस्कृति, सभ्यता और संस्कार एक
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि नेपाल और भारत दोनों ही प्राचीन और महान राष्ट्र है। ऐसा लगता है कि शरीर दो हैं लेकिन संस्कृति, सभ्यता और संस्कार एक है। उसी भाव से हमने मध्य प्रदेश की परंपरा के अनुरूप नेपाल के प्रधानमंत्री का स्वागत किया है। मुझे उम्मीद है कि उनकी इस यात्रा से दोनों देशों के संबंध और प्रगाढ़ होंगे।
प्रचंड के सम्मान में पहनी नीली टोपी
प्रचंड के स्वागत में शिवराज सिंह ने नेपाल की टोपी पहने नजर आए। उन्होंने कहा कि प्रचंड के मध्यप्रदेश दौरे में वह उनसे धार्मिक पर्यटन और अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। मध्यप्रदेश में रह रहे नेपाल मूल के लोगों ने भी प्रचंड का हवाई अड्डा परिसर में स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने भारत और नेपाल, दोनों पड़ोसी देशों के राष्ट्रध्वज थाम रखे थे।