MP Narmadapuram Regional Industry Conclave: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में बीते दिन रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। इस कॉन्क्लेव में काफी बड़ी संख्या में देश- विदेश के निवेशक और उद्योगपति शामिल हुए। इस कॉन्क्लेव में प्रदेश को 31, 800 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। अकेले इंग्लैंड से आए एक निवेशक ने राज्य में 500 करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा जाहिर की है। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य में निवेश की वृद्धि होने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, जिसके साथ प्रदेश के युवाओं, महिलाओं, किसानों का जीवन बदलने का काम करना ही राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इस कॉन्क्लेव जरिए सरकार के इस लक्ष्य को अच्छी सफलता भी मिल रही है।
विकसित मध्यप्रदेश की ओर बढ़ते कदम…
---विज्ञापन---नर्मदापुरम में “रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव” का सफल आयोजन
💠 निवेश से औद्योगिक विस्तार के साथ रोजगार के अवसर होंगे सृजित @DrMohanYadav51 @GoI_MeitY @Industryminist1 @minmpmsme @investindia @MPIDC #InvestMP #InvestInMP… pic.twitter.com/yzeZLnZOYm
---विज्ञापन---— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 8, 2024
कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना
सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना ही राज्य सरकार का बड़ा लक्ष्य है। इसके साथ ही प्रदेश के विकास में राज्य की युवा शक्ति का उपयोग करना है। सरकार युवाओं को सभी सेक्टर्स के रोजगार राज्य में ही उपलब्ध करवाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। प्रदेश के संभाग स्तर पर होने वाले कॉन्क्लेव पूरे राज्य के विकास का काम कर रही हैं। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के विकास के रोड मैप से जुड़ी सारी जानकारियां विस्तार से दी।
यह भी पढ़ें: कौन थे संगीत सम्राट तानसेन? जिनकी याद में 100 से MP मनाया जा रहा ये खास समारोह
प्रदेश में मजबूत हो रहा इंफ्रास्ट्रक्चर
मध्य प्रदेश के विकास के रोडमैप के बारे में बताते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश वो सभी उपलब्धियां हासिल करेगा, जो प्रदेश को देश में पहले स्थान पर ला सकती है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के कृषि उत्पादन के बाद अब जरुरत है कि किसानों की दशा को पूरी तरह बदला जाएं। इसके लिए कृषि आधारित उद्योगों की सीरीज शुरू करनी होगी। इसके साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत मेट्रो सिटी की कल्पना साकार किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के बड़े नगरों और जिला मुख्यालयों में गीता भवन शुरू किए जाएंगे।
विकास के लिए 4 वर्ग प्राथमिक
सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के गौरवशाली अतीत की तरह ही राज्य के विरासत और विकास के काम साथ-साथ किए जाएंगे। बहुत जल्द ही मध्य प्रदेश देश का अग्रणी राज्य बनेगा। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है। प्रदेश के विकास के लिए 4 वर्ग प्राथमिक हैं, जिसके लिए राज्य के 54 विभाग काम कर रहे है।