MP Expressway: देशभर में कई एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। इन प्रोजेक्ट्स का उद्देश्य देश में कनेक्टिविटी को मजबूत करना है। इसी कड़ी में यमुना एक्सप्रेसवे से चार गुना बड़ा नर्मदा एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे को मध्य प्रदेश के 11 जिलों से होते हुए निकाला जा रहा है। इससे 30 नेशनल हाइवे और जिला सड़कों को भी जोड़ा जा रहा है। इसके निर्माण का काम राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) कर रहा है। इसके अलावा, MP में ग्वालियर-आगरा एक्सप्रेसवे का भी निर्माण किया जा रहा है, जिससे यूपी का सफर आसान हो जाएगा।
किन जिलों को मिलेगा फायदा?
नर्मदा एक्सप्रेसवे का निर्माण अलीराजपुर और अनूपपुर जिलों के बीच में किया जा रहा है। इसकी शुरुआत अमरकंटक से की जाएगी। एक्सप्रेसवे के बनने से जिन 11 जिलों को सीधा फायदा होगा उसमें अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी और अलीराजपुर का नाम शामिल हैं। यह सभी जिलों को एक साथ जोड़ने का काम करेगा। इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 1200 किलोमीटर है।
ये भी पढ़ें: Yamuna Expressway Update: नई फिल्म सिटी को सीधी कनेक्टिविटी देने के लिए बनेंगे 2 इंटरचेंज; जानें पूरी डिटेल
किन राज्यों को कनेक्टिविटी?
इस एक्सप्रेसवे से 30 नेशनल हाइवे और जिला सड़कें भी जोड़ी जाएंगी। अभी इस एक्सप्रेसवे से जुड़ने वाले राज्य राजमार्ग अभी दो लेन वाले हैं, जिनको आगे चलकर चार लेन बदलने का प्लान बनाया जा रहा है। नर्मदा एक्सप्रेसवे गुजरात को छत्तीसगढ़ से जोड़ने का काम करेगा। वहीं, अनूपपुर को छत्तीसगढ़ से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, अलीराजपुर को अहमदाबाद से जोड़ा जाएगा।
नर्मदा एक्सप्रेसवे के बनने से गुजरात और छत्तीसगढ़ तक पहुंच आसान होगी, जिससे दोनों राज्यों में पर्यटन और बिजनेस बढ़ने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट को 2026 तक पूरा होने की संभावना जताई जा रही है।
एक और नया एक्सप्रेसवे
मध्य प्रदेश में कनेक्टिविटी के लिए ग्वालियर-आगरा एक्सप्रेसवे का भी निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिए 502 हेक्टेयर जमीन ली गई है। इस एक्सप्रेसवे की संभावित लागत 2,497.84 करोड़ रुपये है। इसके बनने से ग्वालियर से आगरा पहुंचने में लगभग 2 से 3 घंटे का समय घट जाएगा। 88.4 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे से मध्य प्रदेश तक यूपी के अलावा राजस्थान की पहुंच भी आसान हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: Bhavnagar-Bharuch Expressway: सिर्फ 45 मिनट में पहुंचेंगे भरूच से भावनगर, ये एक्सप्रेसवे करेगा सफर आसान