Narendra Modi in Jhabua Madhya Pradesh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ में आयोजित जन जातीय महासभा को संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के परिणाम ने बता दिया है कि लोकसभा चुनाव के लिए जनता का मूड कैसा है। संबोधन से पहले उन्होंने झाबुआ, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, धार और अलीराजपुर समेत पूरे प्रदेश के लिए हजारों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण भी किया था।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, “Some many developmental projects in the state show that the double engine government is working with double speed for all the developmental work…” pic.twitter.com/c137G6WJIk
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 11, 2024
दोगुनी रफ्तार से काम कर रही डबल इंजन की सरकार
पीएम मोदी ने कहा कि विकास के इतने सारे काम यह बता रहे हैं कि मध्य प्रदेश में बनी डबल इंजन की सरकार दोगुनी तेजी के साथ काम कर रही है। विकास के इस महाअभियान का श्रेय प्रदेश की जनता को जाता है। मोदी ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि मोदी झाबुआ से लोकसभा की लड़ाई का आगाज करेगा। लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि मैं यहां लोकसभा चुनाव के प्रचार करने नहीं आया हूं। मैं सेवक के रूप में जनता जनार्दन का आभार जताने आया हूं।
#WATCH | Madhya Pradesh: PM Modi says, “There have been a lot of discussions about this visit of mine to the state & various things are being said. Some say that Modi is starting the fight for Lok Sabha elections from Jhabua. But I am not here for election campaigning, I am here… pic.twitter.com/P0njHNGULR
— ANI (@ANI) February 11, 2024
भाजपा की सरकार से पहले बीमार राज्य था मध्य प्रदेश
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार विपक्ष के बड़े-बड़े नेता पहले से ही कहने लगे हैं कि 2024 में 400 पार और फिर एक बार मोदी सरकार। बीते वर्षों में मध्य प्रदेश ने दो अलग-अलग दौर देखे हैं। इसमें एक दौर डबल इंजन सरकार का रहा और दूसरा कांग्रेस के समय का काला दौर रहा। उन्होंने कहा कि कम उम्र के युवाओं को याद भी नहीं होगा कि विकास की राह पर बढ़ रहा मध्य प्रदेश भाजपा की सरकार आने से पहले देश के सबसे बीमार राज्यों में गिना जाता था।
#WATCH | PM Modi says, “…BJP alone will cross 370 seats…” pic.twitter.com/PtGzQ4iIAF
— ANI (@ANI) February 11, 2024
2019 में कांग्रेस की छुट्टी हुई थी, 2024 में सफाया होगा
मोदी ने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि साल 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की छुट्टी हुई थी। अब साल 2024 के लोकसभा चुनाव में उसका सफाया होना तय है। कांग्रेस ने न तो कभी आदिवासी समाज के विकास की चिंता की और न ही उसके सम्मान के बारे में सोचा। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लिए जनजातीय लोगों का मतलब केवल कुछ वोट होता था। इन्हें गांव, गरीब और पिछड़ों की याद तब आती थी, जब चुनाव की घोषणा की जाती थी।
#WATCH | Madhya Pradesh: Prime Minister Narendra Modi says, “For us tribal community is not a vote bank, they are the pride of our country…” pic.twitter.com/buAXBFLWXi
— ANI (@ANI) February 11, 2024
ये भी पढ़ें: यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
ये भी पढ़ें: 3 ऐसे दंगे जिनसे भाजपा को हुआ सीधे फायदा
ये भी पढ़ें: संदेशखाली में क्यों मचा बवाल? धारा 144 लागू