---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

MP: क्रिकेट खेल रहे बच्चों का हो गया था झगड़ा, समझाने गए युवक को बैट से पीटा, हो गई मौत

मध्य प्रदेश के बैतूल में क्रिकेट खेल के विवाद में बीच-बचाव करने गए मोहित गोहे को दो युवकों ने बैट और डंडों से पीटा. गंभीर चोटों के कारण उन्हें भोपाल रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश जारी है.

Author Edited By : Bhawna Dubey
Updated: Jan 21, 2026 15:04

मध्य प्रदेश के बैतूल में क्रिकेट खेलने के विवाद में बीच बचाव करने गए युवक की क्रिकेट के बल्ले से पिटाई के कारण मौत हो गई. पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी.मृतक हाउसिंग बोर्ड में क्लर्क के पद पर पदस्थ था,

बैतूल के गंज थाना के कत्तलढाना इलाके में रविवार शाम क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं. बच्चों के क्रिकेट खेल के दौरान बड़े ग्राउंड में दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद पथराव शुरू हो गया. इसी दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे 27 वर्षीय मोहित गोहे पर बेरहमी से हमला कर दिया गया, जिससे उनकी मौत हो गई.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें;जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू कार ने मजदूरों को रौंदा, दो की मौत और 11 लोग घायल

प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब मोहल्ले के बड़े ग्राउंड में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. खेल के दौरान विवाद बढ़ा और पथराव होने लगा. छोटे ग्राउंड में खेल रहे बच्चों को खतरा देख मोहित की पत्नी ने उन्हें समझाने जाने को कहा. मोहित वहां पहुंचे और हालात शांत कराने की कोशिश की, तभी दो युवक उनके साथ मारपीट करने लगे. जब मोहित ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर बैट और डंडों से हमला कर दिया. हमले में मोहित के सिर में गंभीर चोटें आईं और अत्यधिक रक्तस्राव हुआ.

---विज्ञापन---

घटना के बाद परिजन घायल मोहित को तत्काल निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए भोपाल रेफर किया गया. भोपाल में इलाज के दौरान सोमवार को मोहित ने दम तोड़ दिया.

घटना से परिवार शोक में डूबा है मोहित की पत्नी प्रीति का कहना है कि मैंने पति से कहा था कि विवाद हो रहा है बच्चे को लग जाएगा तो जाकर समझा दो. वो सो रहे थे. वहां जाकर समझाना शुरू किया तो उन्होंने पीटना शुरू कर दिया. जब दौड़कर पहुंची तो वो जमीन पर पड़े थे.

यह भी पढ़ें;रेलवे का गजब कारनामा, रिटायर्ड कर्मचारियों को बांटे ‘मिलावटी चांदी’ के सिक्के; ऐसे खुली पोल

घटना को लेकर बैतूल एसपी वीरेंद्र जैन का कहना है कि झगड़े में शामिल दीपक धुर्वे और पुनीत कहारे नाम के युवक आपस में भिड़े थे. मोहित बीच-बचाव करने गए तो उन पर बैट और डंडों से हमला कर दिया गया. दीपक पहले भी हत्या के प्रयास का आरोपी रह चुका है, जबकि पुनीत पर भी कई अपराध दर्ज हैं. दोनों आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं.

दो साल पहले ही मोहित की शादी हुई थी, पीछे रोता-बिलखता परिवार और मासूम बेटा छोड़ गया.

First published on: Jan 21, 2026 03:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.