Rewa Crime News: मध्य प्रदेश के रीवा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां के प्रसिद्ध चिरहुला हनुमान मंदिर के परिसर के बाहर दो कथावाचकों में जमकर मारपीट हो गई। लोग वीडियो के ऊपर जमकर कमेंट कर रहे हैं। जजमान को कथा सुनाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद ये लोग सड़क पर ही आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। किसी राहगीर ने लड़ाई का वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यह भी पढ़ें:नाबालिग भांजी के प्यार में पागल था मामा, नवंबर में थी शादी; बात न बनती देख दोनों ने उठाया ये खौफनाक कदम
वीडियो में दिख रहा है कि दोनों एक-दूसरे पर वार कर रहे हैं। दोनों को लड़ता देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद दोनों पुजारियों को अलग-अलग करवाया गया। इसके बाद ही विवाद शांत हुआ। बता दें कि मंगलवार को बड़ी संख्या में भक्त बजरंग बली के दर्शनों के लिए चिरहुला हनुमान मंदिर में आते हैं। माना जाता है कि यहां पर कथा सुनने से घर-परिवार में शांति रहती है। लेकिन एक जजमान की शांति के चक्कर में मंदिर में कुछ देर के लिए अशांति पैदा हो गई। हुआ यूं कि एक जजमान ने कथावाचक से कथा सुनाने की डिमांड की। कथावाचक ने ज्यादा पैसे मांगे।
“हम फर्स्ट-हम फर्स्ट”
---विज्ञापन---◆ रीवा में जजमान को कथा सुनाने के लिए आपस में भिड़े कथावाचक
◆ दोनों ने एक दूसरे पर जमकर मुक्के बरसाए #MadhyaPradesh #Rewa #ViralVideo pic.twitter.com/VclAlHOLQi
— News24 (@news24tvchannel) September 4, 2024
पहले बहस फिर शुरू हुई लड़ाई
वहीं, दूसरे कथावाचक ने जजमान को टोका और कम पैसे में कथा सुनाने की पेशकश कर दी। जिसके बाद पहला कथावाचक आगबबूला हो गया। दोनों के बीच पहले बहस शुरू हुई, फिर बात गालीगलौज तक आ गई। इसके बाद दोनों आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद लोगों ने दोनों को अलग-अलग किया। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उस पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं। वीडियो को आगे शेयर भी किया जा रहा है। वहीं, MP पुलिस ने किसी ऐसे मामले की शिकायत से इन्कार किया है।
यह भी पढ़ें:‘रशियन लड़की मिलेगी, कमरा नंबर 105 में आओ’…होटल बुलाया फिर अफसर का अश्लील वीडियो बनाया