---विज्ञापन---

गजब! कुत्ते की मौत पर मालिक ने कराया मुंडन; 13वीं में 1000 लोगों को कराया भोजन

MP rajgarh Man On Pet Dog Death Arranges Funeral: मध्य प्रदेश के राजगढ़ के एक व्यक्ति ने अपने पालतू कुत्ते की मौत के बाद न सिर्फ उसका अंतिम संस्कार किया, बल्कि अपना सिर भी मुंडवाया और तेरहवीं भी की।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 21, 2025 07:58
Share :
MP rajgarh Man On Pet Dog Death Arranges Funeral

MP rajgarh Man On Pet Dog Death Arranges Funeral: मध्य प्रदेश के राजगढ़ से एक बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक पालतू कुत्ते की मौत के बाद उसके मालिक ने न सिर्फ उसका अंतिम संस्कार किया, बल्कि अपना सिर भी मुंडवाया और तेरहवीं भी की। इस तेरहवीं में 1,000 लोगों ने भोजन भी किया है। इस कुत्ते की इस तेरहवीं चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। इस घटना ने पालतू जानवर के प्रति इंसानी प्रेम और समर्पण की एक खास मिसाल पेश की है।

इलाज के लिए कुत्ते को ले गए भोपाल

ये मामला राजगढ़ के सारंगपुर के सुल्तानिया गांव का है। सुल्तानिया गांव के रहने वाले जीवन नागर का पालतू कुत्ता कुछ दिनों पहले बीमार हुआ था। उसके इलाज के लिए जीवन नागर सबसे पहले सारंगपुर गए, उसके बाद उसे भोपाल लेकर गए। यहां के पशु चिकित्सालय में उन्होंने अपने कुत्ते का इलाज करवाया। इलाज के दौरान कुत्ते की मौत हो गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में मोनालिसा, हर्षा, IIT बाबा पर भड़के बाबा बागेश्वर; बोले- रील विषय नहीं आस्था का विषय है

तेरहवीं में 1000 से ज्यादा लोगों ने किया भोजन

कुत्ते की मौत के बाद जीवन नागर ने उसके शव को गांव लाकर उसे दफनाया। इसके बाद उज्जैन के क्षिप्रा किनारे उसका दशाकर्म किया। वहीं सोमवार को उन्होंने उसकी तेरहवीं का कार्यक्रम किया, जिसमें 1 हजार से ज्यादा लोगों ने भोजन किया। कुत्ते के मालिक ने बताया कि उन्होंने जर्मन शेफर्ड प्रजाति का यह कुत्ता साल 2018 में भोपाल से खरीदा था। उनका कुत्ता 10 जनवरी को ठंड के कारण बीमार हो गया। इसकी वजह से उसके प्लेटलेट घट गए और उसकी मौत हो गई।

---विज्ञापन---

जीवन नागर ने कहा कि उन्होंने अपने बीमार कुत्ते की देखभाल के लिए हर संभव प्रयास किया। लेकिन जब इसके बाद भी कुत्ते की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ, तो वह उसे लेकर भोपाल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 21, 2025 07:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें