---विज्ञापन---

चुनावी साल में MP में ‘का बा’ VS ‘एमपी में मोदी का आशीष बा’, BJP-कांग्रेस के नेता आमने-सामने

MP Politics: विपिन श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव है। इससे पहले पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो रहा है। इस बीच यूपी की प्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के ‘एमपी में का बा’ वीडियो के जवाब में अब ‘एमपी में ई बा’ वीडियो आया है। यह वीडियो […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jul 17, 2023 15:59
Share :
mp politics
mp politics

MP Politics: विपिन श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव है। इससे पहले पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो रहा है। इस बीच यूपी की प्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के ‘एमपी में का बा’ वीडियो के जवाब में अब ‘एमपी में ई बा’ वीडियो आया है। यह वीडियो भाजयुमो के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी सुनील कुमार साहू ने बनाकर जवाब दिया है। इसके अलावा भी कई और वीडियो आए हैं। जिससे यह मामला चर्चा में बन गया है।

बीजेपी ने संभाला मोर्चा

एमपी में चुनाव नजदीक है तो पोस्टर वॉर के बाद अब भजन वार शुरू हो गया है। शुरुआत यूपी में का बा से मशहूर हुई भोजपुरी गायिका नेहा राठौर के एमपी में का बा से हुई इसमें नेहा शिवराज सरकार पर हमला बोलते नजर आईं तो मामा के बचाव में आई बुंदेली गायिका अनामिका जैन अंबर। अब मोर्चा भजन गायकों से सरकार के मंत्री और विपक्ष ने संभाल लिया है।

---विज्ञापन---

दरअसल, मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के ऐन पहले मशहूर भोजपुरी सिंगर नेहा राठौर ने यूपी और बिहार से फेमस हुए “का बा” की तर्ज पर मध्य प्रदेश सीएम शिवराज को कलयुग का मांगा में बताते हुए मध्य प्रदेश सरकार पर अपने चिर परिचित अंदाज में तंज कसा। 1 मिनट 32 सेकंड के वीडियो में नेहा राठौर ने एमपी में घोटालों की भरमार बताते हुए महाकाल मूर्ति कांड हो या व्यापाम मामले की बात हो या बेरोजगारी की शिवराज मामा की तुलना कंस और शकुनि से भी कर दी।

बुंदेलखंडी गायिका ने बनाया नया वर्जन

नेहा राठौर के इस वीडियो के सामने आते ही कांग्रेसियों ने इसे हाथों-हाथ लपका और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया। उत्तर प्रदेश के चुनाव के दौरान ही नेहा राठौर के आमने सामने उन्हीं के अंदाज में आ चूंकि बुंदेलखंडी गायिका और कवियत्री अनामिका जैन अम्बर ने नेहा के मध्य प्रदेश में मामा के खिलाफ गाए गए गाने के अंदाज में एमपी में “का बा” की तर्ज़ पर बुंदेलखंडी वर्जन”एमपी में मामा मैजिक करत है”।

---विज्ञापन---

सीएम शिवराज भी एक्टिव

अब जाहिर है जब हमला मध्य प्रदेश सरकार के 16 सालों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हो तो उनकी सरकार के सहयोगी मंत्री भी जुबानी अस्त्र शस्त्र लेकर मैदान में कूद पड़े, मोर्चा संभाला शिवराज सिंह चौहान के खास कहे जाने वाले चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने उन्होंने अपने अंदाज में “का बा” का सरकारी वर्जन पढ़ डाला। अपने खिलाफ मध्य प्रदेश की चुनावी राजनीति में चल रहे “का बा” के अलग-अलग वर्जन को सुनकर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पीछे नहीं रहे, रविवार को बड़वानी में एक सभा के दौरान उन्होंने बहनों से ही पूछ डाला कि लोग मेरे काबा काबा कहकर वीडियो बना रहे क्या मैं तुम्हें कंस लगता हूं।

मध्य प्रदेश में चुनावी रण में कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं यही वजह है कि अब राजनीति के अलग-अलग रंगों के जरिए और सोशल मीडिया के सहारे जनता को लुभाने की कोशिश और मुद्दों को समझाने की जुगत बिठाई जा रही है।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jul 17, 2023 03:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें