MP Politics: महाराष्ट्र में हुई सियासी हलचल के बाद देश के दूसरे राज्यों में भी कयासों का दौर जारी है। कई नेताओं के बयानों से देश की राजनीति गर्मा गई है। मध्य प्रदेश में भी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में यहां भी राजनीतिक हलचल तेज हैं। इस बीच कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने एक बड़ा दावा किया है।
कांग्रेस में शामिल होंगे बीजेपी नेता
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी का दावा है कि ‘ मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कई बीजेपी कार्यकर्ता और विधायक कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई नेता लगातार कांग्रेस के संपर्क में बने हुए हैं। जो आने वाले वक्त में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आएंगे।’
जीतू पटवारी ने कहा कि ‘ आप सभी वेट करो सेकड़ों की तादात में बीजेपी के विधायक कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं।’ जीतू पटवारी के इस दावे के बाद राज्य की सियासत गर्मा गई है। क्योंकि पटवारी से पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ भी इस तरह का दावा कर चुके हैं।
एमपी में जारी है दलबदल की सियासत
खास बात यह है कि कमलनाथ और जीतू पटवारी के अलावा बीजेपी के नेता भी यह दावा करने से नहीं चूकते हैं कि कांग्रेस के नेता उनके संपर्क में नहीं हैं। इस बीच अब तक राज्य में कई नेताओं ने दलबदल भी किया है। ऐसे में चुनाव से पहले प्रदेश की सियासत और तेज होती दिख रही है।