MP Politics: मध्य प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में राज्य में बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं। चुनावी साल में प्रदेश बीजेपी के नेतृत्व परिवर्तन की बातें गाहें बगाहें चलती रहती हैं, जिनको नेताओं की बयानबाजी और भी तेज कर देती हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का ऐसा ही एक बयान प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जब प्रदेश अध्यक्ष बनूंगा तब बधाई दीजिएगा
इंदौर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय ने कई मुद्दों पर बयान दिए, लेकिन जब उनसे प्रदेश बीजेपी में नेतृत्व परिवर्तन और खुद को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की सुगबुगाहट पर सवाल किया तो उन्होंने बड़ा बयान दिया। विजयवर्गीय ने कहा कि ‘सुगबुगाहट बने रहना चाहिए, इसलिए जब प्रदेश अध्यक्ष बनूंगा तब आप बधाई दीजिएगा, क्योंकि राजनीति में सुगबुगाहट नहीं तो फिर राजनीति कैसी इसलिए सुगबुगाहट होते ही रहना चाहिए।’
विजयवर्गीय के बयान बढ़ी हलचल
कैलाश विजयवर्गीय के बयान से प्रदेश की सियासी हलचल बढ़ गई है, ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश में समय-समय पर नेतृत्व परिवर्तन की बात उठती रहती है। हालांकि अब तक ऐसा कुछ हुआ नहीं है, लेकिन यह भी चर्चा चलती रहती है कि बीजेपी जल्द ही विजयवर्गीय को कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती हैं। ऐसे में उनका यह बयान अहम माना जा रहा है।
वहीं आज प्रदेश के सियासी गलियारों में एक और तस्वीर चर्चा का विषय बन गई। दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन के बाद उनकी पार्थिव देह मध्य प्रदेश लाई जा रही थी, ऐसे में सीएम शिवराज और दिग्विजय सिंह भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां दोनों दिग्गज नेताओं को बीच काफी देर तक चर्चा होती रही, जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जब इस मुद्दे पर विजयवर्गीय से सवाल किया गया तो उन्होंने भी मजेदार अंदाज में जवाब दिया।
दिग्विजय और सीएम शिवराज से अलग-अलग चर्चा करूंगा
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ‘दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई हैं, ऐसे में वह दोनों से अलग-अलग मुलाकात कर चर्चा करेंगे। इतना ही नहीं दिग्विजय सिंह और सीएम शिवराज सिंह चौहान को कैलाश विजयवर्गीय ने गुरू बताया, उन्होंने कहा कि दोनों गुरू है इसलिए अलग-अलग मुलाकात करनी पड़ेगी।’
अखिलेश यादव पर साध निशाना
वहीं चुनावी साल में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के एमपी दौरे को लेकर भी विजयवर्गीय ने चुटकी ली, उन्होंने कहा कि देखना होगा दोनों छोरे मिलकर क्या करते हैं, पहले दो छोरे एक साथ उत्तर प्रदेश गए थे, खटिया पर लेटे थे, जिसमे से एक छोरा कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर की यात्रा कर रहा है, वहीं दूसरा मध्य प्रदेश आ रहा है, देखना होगा दोनों अलग-अलग घूम रहे हैं. इसके बाद क्या परिणाम आते हैं। वहीं बिहार के शिक्षा मंत्री के रामचरित मानस पर दिए गए विवादित बयान को लेकर कैलाश विजयवर्गीय कहा कि उनका बयान बेहद मूर्खतापूर्ण है। उनके इस बयान की निंदा करता हूं। इस विषय पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी निंदा करूंगा।’